ऋषिकेश/ इंफो उत्तराखंड
ऋषिकेश NH-58 के तोता घाटी के पास एक युवक सेल्फी लेने के चक्कर में गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
देखें वीडियो :-
मिली जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश के NH-58 तोता घाटी मंदिर के पास एक युवक फोटो खींचते समय गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें उसकी मौत हो गई। वहीं आसपास लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व एसडीआरएफ को दे दी।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी से रेस्क्यू टीम हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह के हमराह तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। वही उक्त घटना पर पहुंचकर गहरी खाई में उतरकर टीम द्वारा युवक तक पहुंच बनाई गई।
गौरतलब है कि बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के पास उक्त युवक नाम मिंटू पुत्र दिलीप मंडल निवासी दिल्ली कैंट प्रह्लाद पुर गांव पालम दिल्ली, उम्र (29) वर्ष सेल्फी लेते वक्त गहरी खाई में गिर गया था। इस हादसे में युवक की मौत मौके पर ही हो गई थी।
एसडीआरएफ की टीम द्वारा मृतक के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें