भगवानपुर/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड में दिन पर दिन अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं, आए दिन यहां मारपीट, गुंडा गर्दी, हत्या जैसी बड़ी आपराधिक घटनाएं सामने आती रहती है। लेकिन इतना सब कुछ जान कर भी फिर पुलिस प्रशासन हाथ में हाथ धरे बैठी रहती है। लेकिन कुछ करने को तैयार ही नहीं है।
वहीं ताजा मामला भगवानपुर के प्रेम राजपुर गांव के समीप क्षेत्र के दो युवा गुटों के बीच का है, जहां दो युवकों के पक्षों के बीच मारपीट हो गई। वहीं विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने रुड़की के युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 3:00 बजे युवकों के गुटों में मारपीट होगी जिसमें सुनहरा, गंगनहर रुड़की निवासी कुणाल ऊर्फ बाबू (24) को धारदार हथियार के कारण गंभीर चोट आई थी।जिसके बाद उसे उपचार के लिए ले जाया जा रहा था तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें