- रक्तदान कर युवाओं ने पेश की सेवा की मिसाल
- डीआईटी यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय युवा दिवस पर गूंजा सामाजिक जिम्मेदारी का संकल्प
देहरादून। राष्ट्रीय युवा दिवस पर डीआईटी विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) परिषद ने रक्तदान शिविर और विभिन्न युवा-केंद्रित गतिविधियों का आयोजन किया।
शिविर में करीब 100 छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने रक्तदान किया। यह आयोजन डीआईटी विश्वविद्यालय, एनएसएस परिषद और आईएमए ब्लड बैंक के सहयोग से हुआ।
इसके साथ वाद-विवाद, क्विज और पोस्टर प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर सामाजिक विषयों पर अपनी प्रतिभा दिखाई।
कार्यक्रम का आयोजन संयोजक डॉ. नवीन सिंघल के मार्गदर्शन में किया गया। एनएसएस परिषद ने सभी प्रतिभागियों और सहयोगी संस्थाओं का आभार जताया।