काफी समय से फरार चल रहे 10 हजार रूपए के इनामी बदमाश मोनू खान को उत्तराखंड एसटीएफ (STF) की कुमांऊं टीम ने गिरफ्तर कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक 10 हजार रूपए के इनामी बदमाश मोनू खान को उत्तराखंड एसटीएफ (STF) ने यूपी के बदायूं जिले से गिरफ्तर किया गया। और साथ ही बदमाश मोनू खान पर उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में हत्या समेत कई आपराधिक मुकदमें भी दर्ज है। मोनू खान काफी समय से फरार चल रहा था, जिसे मंगलवार देर रात को उत्तराखंड एसटीएफ (STF) ने बदायूं पुलिस की मदद से आरोपी को धर दबोचा।
उत्तराखंड एसटीएफ (STF) ने आरोपी मोनू खान के पास पिस्टल भी बरामद हुई। साथ ही आरोपी को बंदायू जिले के इस्लाम नगर से गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ (STF) आरोपी से पूछताछ कर रही है। साथ ही उसके दोस्तों के बारे में भी पता लगाने की कोशिश में जुट गई है।