- नशा मुक्त देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने हेतु कच्ची शराब बनाकर तस्करी करने वाले अभियुक्त को लक्सर पुलिस ने किया गिरफ्तार
- मौके से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब, शराब बनाने की भट्टी, उपकरण व लाहन किया गया बरामद
जोनी चौधरी लक्सर प्रभारी।
उत्तराखंड में नशा मुक्त करने के लिए चलाई जा रही थीम “नशा मुक्त देवभूमि मिशन 2025” को साकार करने के लिए SSP हरिद्वार के निर्देश पर लक्सर पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार बड़ी कार्रवाई की जा रही है।
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के निर्देश पर अवैध शराब बनाने व तस्करी करने वाले अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत कोतवाली लक्सर पुलिस टीम को ग्राम महाराजपुर कलां में घर के अंदर भट्टी लगाकर अवैध कच्ची शराब बनाये जाने की सूचना मिली थी।
इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए ग्राम महाराजपुर से अभियुक्त विपिन पुत्र वेदपाल निवासी ग्राम महाराजपुर कल कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार को छापा मारकर कच्ची शराब बनाने की भट्टी व उपकरण सहित 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी।
पुलिस ने मौके पर करीब 500 लीटर लाहन नष्ट किया गया। वहीं वाद गिरफ्तारी अभियुक्त को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
लक्सर पुलिस ने अभियुक्त विपिन पुत्र वेदपाल निवासी ग्राम महाराजपुर कलां कोतवाली लक्सर, जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है।
लक्सर पुलिस टीम को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब, अवैध शराब बनाने की भट्टी, एक कनस्तर, एक हीटर, भी बरामद हुआ है।
लक्सर पुलिस टीम में उ०नि० प्रवीण बिष्ट चौकी प्रभारी रायसी, कांस्टेबल गोविंद, कांस्टेबल नरेंद्र आदि मौजूद थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें