- जॉर्ज एवरेस्ट पार्क भूमि आवंटन सबसे बड़ा घोटाला : धस्माना
- – बालकृष्ण को कौड़ियों के भाव में दी 142 एकड़ जमीन, कांग्रेस ने की CBI जांच की मांग
- – देहरादून से शुरू होगा वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान, 70 विधानसभाओं तक पहुंचेगी मुहिम : धस्माना
रिपोर्ट/नीरज पाल
देहरादून। कांग्रेस ने मसूरी स्थित जॉर्ज एवरेस्ट पार्क भूमि आवंटन प्रकरण को प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला करार देते हुए भाजपा सरकार पर सीधा निशाना साधा है। कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि सरकार ने 142 एकड़ बेशकीमती जमीन मात्र एक करोड़ रुपये के किराये पर बाबा रामदेव के करीबी सहयोगी बालकृष्ण को 15 साल की लीज पर सौंप दी, जिसे आगे और 15 साल तक बढ़ाने का प्रावधान भी रखा गया है।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान धस्माना ने आरोप लगाया कि आवंटन के लिए अपनाई गई निविदा प्रक्रिया पूरी तरह से फर्जी है। निविदा में शामिल तीनों कंपनियां बालकृष्ण से जुड़ी हुई हैं, जो नियमों का खुला उल्लंघन है। उन्होंने मांग की कि इस पूरे मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से कराई जाए।
धस्माना ने साफ कहा कि यह मामला सिर्फ प्रेस वार्ता तक सीमित नहीं रहेगा। कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे राज्य में भाजपा सरकार का पुतला दहन करेंगे। शीघ्र ही कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन भी सौंपेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यह आंदोलन अब रुकेगा नहीं।
कांग्रेस ने वोट चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे राष्ट्रीय अभियान का भी जिक्र किया। उन्होंने ने बताया कि 14 सितंबर से देहरादून से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत होगी। पूरे प्रदेश की 70 विधानसभाओं में यह अभियान चलाया जाएगा और पांच लाख हस्ताक्षर जुटाकर कांग्रेस आलाकमान को सौंपे जाएंगे। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी हस्ताक्षर निर्वाचन आयोग को सौंपेंगे।
सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि पार्टी के संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत अब तक राज्य के नौ प्रशासनिक जनपदों में संगठनात्मक रायशुमारी का काम पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि शेष चार जनपदों में भी इस माह रायशुमारी का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने ने बताया कि जिन जिलों में प्रक्रिया पूरी हो गई है, वहां की रिपोर्ट राष्ट्रीय नेतृत्व को भेज दी गई है। राष्ट्रीय नेतृत्व प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श करने के बाद नए जिलाध्यक्षों की घोषणा करेगा।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस सैनिक विभाग अध्यक्ष कर्नल राम रतन नेगी, प्रदेश महामंत्री जगदीश धीमान, कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के मीडिया सलाहकार सरदार अमरजीत सिंह और कमर सिद्दीकी मौजूद रहे।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें