उत्तराखंड

रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण को कौड़ियों के भाव में दी 142 एकड़ जमीन : धस्माना

  • जॉर्ज एवरेस्ट पार्क भूमि आवंटन सबसे बड़ा घोटाला : धस्माना
  • – बालकृष्ण को कौड़ियों के भाव में दी 142 एकड़ जमीन, कांग्रेस ने की CBI जांच की मांग
  • – देहरादून से शुरू होगा वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान, 70 विधानसभाओं तक पहुंचेगी मुहिम : धस्माना

रिपोर्ट/नीरज पाल 

देहरादून। कांग्रेस ने मसूरी स्थित जॉर्ज एवरेस्ट पार्क भूमि आवंटन प्रकरण को प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला करार देते हुए भाजपा सरकार पर सीधा निशाना साधा है। कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि सरकार ने 142 एकड़ बेशकीमती जमीन मात्र एक करोड़ रुपये के किराये पर बाबा रामदेव के करीबी सहयोगी बालकृष्ण को 15 साल की लीज पर सौंप दी, जिसे आगे और 15 साल तक बढ़ाने का प्रावधान भी रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  चौखुटिया को 50 बेड का उप जिला अस्पताल की सौगात, शासनादेश जारी

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान धस्माना ने आरोप लगाया कि आवंटन के लिए अपनाई गई निविदा प्रक्रिया पूरी तरह से फर्जी है। निविदा में शामिल तीनों कंपनियां बालकृष्ण से जुड़ी हुई हैं, जो नियमों का खुला उल्लंघन है। उन्होंने मांग की कि इस पूरे मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से कराई जाए।

धस्माना ने साफ कहा कि यह मामला सिर्फ प्रेस वार्ता तक सीमित नहीं रहेगा। कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे राज्य में भाजपा सरकार का पुतला दहन करेंगे। शीघ्र ही कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन भी सौंपेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यह आंदोलन अब रुकेगा नहीं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में सखी सटल सेवा का शुभारंभ, 5 किमी के दायरे में मुफ्त ईवी कैब सुविधा शुरू

कांग्रेस ने वोट चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे राष्ट्रीय अभियान का भी जिक्र किया। उन्होंने ने बताया कि 14 सितंबर से देहरादून से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत होगी। पूरे प्रदेश की 70 विधानसभाओं में यह अभियान चलाया जाएगा और पांच लाख हस्ताक्षर जुटाकर कांग्रेस आलाकमान को सौंपे जाएंगे। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी हस्ताक्षर निर्वाचन आयोग को सौंपेंगे।

सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि पार्टी के संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत अब तक राज्य के नौ प्रशासनिक जनपदों में संगठनात्मक रायशुमारी का काम पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि शेष चार जनपदों में भी इस माह रायशुमारी का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में धूमधाम से मनाया गया "वर्ल्ड एनेस्थीसिया दिवस"

उन्होंने ने बताया कि जिन जिलों में प्रक्रिया पूरी हो गई है, वहां की रिपोर्ट राष्ट्रीय नेतृत्व को भेज दी गई है। राष्ट्रीय नेतृत्व प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श करने के बाद नए जिलाध्यक्षों की घोषणा करेगा।

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस सैनिक विभाग अध्यक्ष कर्नल राम रतन नेगी, प्रदेश महामंत्री जगदीश धीमान, कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के मीडिया सलाहकार सरदार अमरजीत सिंह और कमर सिद्दीकी मौजूद रहे।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top