डोईवाला : भारी बारिश से आई सुसवा नदी में शहर की गंदगी।
डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। बृहस्पतिवार को हुई वर्षा से देहरादून शहर की गंदगी सुसवा नदी में आ गई। इसके अलावा दूधली पंचायत व नांगल बुंलनदावाला, नांगल ज्वालापूर के बडोवाला सिमलास ग्रांट के झडोंद व फार्म के क्षेत्रों में तटबंधों का कार्य अधूरा है जिससे क्षेत्र में सुसवा नदी में बाढ़ का खतरा बना रहता है।
पूर्व प्रधान उमेद बोरा में बताया की बरसात के मौसम में ग्रामीणों को बाढ़ का खतरा बना रहता है कई बार मांग करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। राजाजी टाईगर रिजर्व पार्क सीमा होने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
मांग करते हुए कहा की सुसवा नदी की बाढ़ से क्षेत्र को बचाने के लिए तटबंध बांध बनाया जाए। ग्रामीणों ने बताया की वर्षा के कारण शहर का काला जहरीले पदार्थ पानी के साथ नदी में आ गए है।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें