उत्तराखंड

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा : ऋषिकेश-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गूलर के समीप मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त (Max Vehicle Crashed)

रिपोर्ट भगवान सिंह

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं ताजा मामला ऋषिकेश सामने आ रहा है! जहां एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर मालाखुंटी पुल के समीप होटल आनंद काशी के बीच में राष्ट्रीय मार्ग से नीचे गंगा नदी की ओर खाई में जा गिरी। इस हादसे में 11 लोग वाहन में सवार थे। इस घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड नंबर की मैक्स वाहन जो सोनप्रयाग से ऋषिकेश की ओर आ रहा था, तभी वाहन अनियंत्रित होकर मालाखुंटी पुल के समीप होटल आनंद काशी के बीच में राष्ट्रीय राजमार्ग से नीचे गंगा नदी की ओर खाई में गिर गया है। इस वाहन में चालक सहित 11 व्यक्ति सवार थे

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : नेहरू कॉलोनी और बसंत विहार में चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश, पति-पत्नी गिरफ्तार

आनन- फानन में इस दर्दनाक हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, जिसकी सूचना मिलने पर पोस्ट ढालवाला से इंस्पेक्टर कवींद्र सजवाण व पोस्ट ब्यासी से SI नीरज चौहान के साथ SDRF रेस्क्यू टीमें मौके पर घटनास्थल पर पहुँची।

एसडीआरएफ रेस्क्यू टीमों द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए रात्रि के घनघोर अंधेरे, प्रतिकूल मौसम और विषम परिस्थितियों के बीच रेस्क्यू अभियान चलाते हुए 05 घायलों को रेस्क्यू कर एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: सीईओ स्मार्ट सिटी ने संभाला चार्ज, अधिकारीयों व इंजीनियरों के कसे पेंच।

रेस्क्यू किए गए यात्रियों द्वारा बताया गया कि वे सभी लोग अलग-अलग स्थानों के रहने वाले हैं, और विगत रात्रि को सोनप्रयाग से एक मैक्स गाड़ी में बैठे थे।

प्रातः लगभग 03:00 बजे के करीब मालाखुंटी पुल से आगे गूलर की तरफ पहाड़ से अचानक पत्थर गिरने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और गाड़ी लुढ़कते हुए सीधे नदी में जा गिरी।

घायलों का विवरण:-

घायलों में बिजेंदर पुत्र जगदीश पांडे निवासी बदरपुर दिल्ली उम्र 46 वर्ष, आकाश पुत्र तेज सिंह उम्र 22 वर्ष, प्रदीप कुमार पुत्र महेंद्र सिंह निवासी शाहपुर पंजाब उम्र 27 वर्ष, रोशन कुमार पुत्र सुबोध उम्र 25 वर्ष निवासी नालंदा बिहार, हरियाणवी वाइफ ऑफ रवि सिंह निवासी हैदराबाद उम्र 25 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने 10वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के कर्टेन रेजर और प्रोग्राम गाइड का किया विमोचन

चालक सहित अन्य 6 लोगों की तलाश जारी :-

अभिजीत त्यागी निवासी भोजपुर भजन गढ़ दिल्ली, अतुल सिंह उत्तर विनोद निवासी शिवपुरी बिहार, अक्षय कुमार पुत्र मनोज सिंह निवासी बिहार, सौरभ कुमार, रवि पुत्र अज्ञात हैदराबाद, मैक्स चालक नाम पता अज्ञात आदि की तलाश जारी है।

मौके पर एसडीआरएफ टीम व थाना मुनिकीरेती पुलिस टीम द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top