पौड़ी गढ़वाल। जनपद पौड़ी गढ़वाल में भारी बारिश के अलर्ट के चलते जनपद के समस्त स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में आज एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में पौड़ी जिलाधिकारी डॉ० आशीष चौहान ने आदेश जारी किया है।
पौड़ी जिलाधिकारी डॉ० आशीष चौहान द्वारा जारी आदेश के अनुसार मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज 13 जुलाई को जनपद पौड़ी गढ़वाल में कहीं-कहीं भारी वर्षा व कही कहीं गर्जन के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के तीव्र-अति तीव्र होने की सम्भावना जताई गई है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी, पौड़ी द्वारा अवगत कराया गया है, कि जनपद में अधिकतर विद्यालयों के मार्गों, सड़कों एवं नदी नालों में अतिवृष्टि के कारण भू-स्खलन हो रखा है, जिस कारण उनके द्वारा दिनांक 13 जुलाई को जनपद अन्तर्गत विद्यायों में अवकाश घोषित किया गया है।
अतः आपदा न्यूनीकरण हेतु मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान व चेतावनी के मध्यनजर एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी, पौड़ी के द्वारा प्रस्तुत आख्या के क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 13 जुलाई 2023 (बृहस्पतिवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें