उत्तराखंड के दिवंगत कलाकारों की याद में 22 सितंबर को आयोजित होगा श्रद्धांजलि कार्यक्रम
देहरादून। उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संजोने और उसका प्रचार-प्रसार करने वाले दिवंगत कलाकारों की स्मृति में दिनांक 22 सितंबर 2024 को देहरादून के आईआरडीटी ऑडिटोरियम, सर्वे चौक में एक विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम “आवाज सुनो पहाड़ों की” श्रृंखला के तहत पितृपक्ष के अवसर पर आयोजित होगा, जो दोपहर 2:00 बजे से प्रारंभ होगा।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन कलाकारों को श्रद्धांजलि अर्पित करना है जिन्होंने उत्तराखंड की संस्कृति और कला को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाने में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित किया, लेकिन अब वे हमारे बीच नहीं हैं। आयोजन समिति ने सभी कलाकारों और आम जनमानस से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी गरिमामय उपस्थिति से इसे सफल बनाएं।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में शांतिपाठ और श्रद्धांजलि सभा के साथ-साथ उत्तराखंड फिल्म नीति पर चर्चा परिचर्चा भी शामिल है। यह फिल्म नीति राज्य के शिक्षा, साहित्य, कला, संगीत, फिल्म, उद्योग, कृषि, बागवानी, खान-पान और रीति-रिवाजों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और कलाकारों तथा आम जनमानस के लिए कल्याणकारी सिद्ध होगी। इस विषय पर जानकार विशेषज्ञों द्वारा जागरूकता फैलाने के लिए परिचर्चा सत्र का आयोजन भी किया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी, सुबोध उनियाल जी, गणेश जोशी जी, सतपाल महाराज जी सहित कई विधायकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और सभी विधाओं के कलाकारों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है :-
2:00 बजे: शांतिपाठ और श्रद्धांजलि सभा।
2:45 बजे: उत्तराखंड फिल्म नीति पर चर्चा परिचर्चा।
4:00 बजे: दिवंगत कलाकारों के गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं दीप प्रज्वलन।
कार्यक्रम का समापन: विशिष्ट अतिथियों के उद्बोधन के साथ।
इस अवसर पर उत्तराखंड के जाने-माने कलाकार जैसे बलबीर सिंह पंवार, अनुसूया प्रसाद उनियाल, नन्दलाल भारती, संजय कुमोला, आनन्द सिंह रावत, सूरवीर सिंह मठूडा, आरती बडोला, पूजा चौहान, और अमित सहित अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
यह कार्यक्रम दिवंगत कलाकारों की स्मृति को जीवंत रखने और उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें