स्वास्थ्य

गुड़ न्यूज: श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का 251 मरीजों ने उठाया लाभ

⬅️ श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का 251 मरीजों ने उठाया लाभ

देहरादून। श्री महंत इंदिरेश अस्पताल पटेल नगर देहरादून की ओर से मदनी नेत्र चिकित्सालय, देवबंद में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। 251 रोगियों ने निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ उठाया. शिविर में श्री महंत इंदिरेश अस्पताल की ओर से मरीजों को निशुल्क दवाइयां दी गई. मरीजों की ई सी जी व अन्य जांचें भी निशुल्क की गई.

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update : मौसम ने फिर बदला मिजाज, बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई ठिठुरन। देखें Video

रविवार को मदनी नेत्र चिकित्सालय, देवबंद में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ मुस्लिम फंड के प्रबंधक सुहेल सिद्धकी, डॉ सलीमु रहमान एवम् श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल देवबंद के प्रधानाचार्य विजय गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।

श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के कार्डियोलाॅजी (हृदय रोग विभा) विभाग से डाॅ मोहम्मद काज़िम, मेडिसिन विभाग से डॉक्टर नियाज अहमद एवं डॉ. मोहम्मद राहिल, हड्डी रोग विभाग से डॉ. मोहम्मद बिलाल, नाक कान गला रोग विभाग से डॉ. फात्मा अंजुम, शिशु एवं बाल रोग विभाग से डॉ. शाबान, सर्जरी विभाग से डाॅ शाहजान अहमद और त्वचा रोग विभाग से डाॅ रागिता शर्मा ने रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श दिया.

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी नगर पालिका में लोकप्रिय 'मैती' भाई अनुसूया प्रसाद नौटियाल को महिलाओं का मिल रहा अपार जन समर्थन।

शिविर में देवबंद, ईदगाह रोड, बडजाउल्लहक, सैनी सराय, पठानपुरा, रेती चैक, कायस्थ वाडा आदि क्षेत्र वासियों में शिविर का लाभ उठाया. शिविर को सफल बनाने में श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी सुहेब खान, पवन त्यागी, आदेश कुमार, संजय कुमार, संदीप राणा, कमल राणा, रूपेश कुमार, लाल सिंह, अनस सिद्धकी, अयाज सिद्धकी, सुहेल सिद्धकी, नज़म उस्मानी, फैजी सिद्धकी, असरार फारूकी, शहजाद अंजुम, तारीक उस्मानी का विशेष सहयोग रहा है।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top