स्वास्थ्य

बड़ी खबर : 5 करोड़ की क्रिप्टो करेंसी (crypto currency) धोखाधड़ी के केस में STF ने महिला समेत 2 को किया गिरफ्तार। पढ़े,,,

देहरादूनः देश में अवैध क्रिप्टो करेंसी इन्वेस्टमेंट के खिलाफ उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में एसटीएफ टीम ने हैदराबाद में 5 करोड़ के क्रिप्टो करेंसी इन्वेस्टमेंट स्कीमों की धोखाधड़ी मामले में कंपनी मालिक समेत एक महिला को हैदराबाद के एक होटल से गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी कैलाश मूल रूप से मोहाली चंडीगढ़ का रहने वाला है। जबकि महिला आरोपी सताक्षी शुभम भी मोहाली चंडीगढ़ की रहने वाली बताई जा रही है।

STF के मुताबिक, देहरादून के विकासनगर में कुछ लोगों के साथ पकड़े गए गिरोह द्वारा क्रिप्टो करेंसी में मोटा मुनाफा दिलाने के लालच में 5 करोड़ से अधिक की विभिन्न कंपनियों में निवेश कराकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया। इस मामले में 11 शिकायतकर्ताओं द्वारा विकासनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। STF के मुताबिक, तेलंगाना के हैदराबाद स्थित एक होटल से गिरफ्तार किए गए क्रिप्टो करेंसी में धोखाधड़ी करने वाला सरगना सहित महिला पिछले 4 महीनों से वहां छिपकर बैठे थे। जिन्हें बीती रात गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड में उत्तराखंड लाया गया है।

कंपनियों के मालिक होने का झांसा देकर धोखाधड़ीः एसटीएफ को प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है कि गिरोह द्वारा मल्टी लेवल मार्केटिंग (Multi Level Marketing) के नाम पर धोखाधड़ी की गई। संभावित धोखाधड़ी 1 अरब के ऊपर होने की आशंका जताई गई है। उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक, देहरादून के विकासनगर थाने में बीते दिनों प्रवीण सिंह, अशोक मल्ल समेत 11 शिकायतकर्ताओं द्वारा तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था।

इन कंपनियों का बताया मालिकः शिकायतकर्ताओं के मुताबिक, उन्हें बीते दिनों कुछ ऐसे व्यक्ति मिले जिनके द्वारा स्वंय को 1. holiday hutzz, 2. HHZ international, 3. Gulf coin gold (gcc), 4. gloriant holiday huttz Pvt Ltd, 5. Insta gold, 6. great life group, 7. crptobull exchange आदि कंपनियों का स्वामी होना बताया गया. ऐसे इन कंपनियों से संबंधित विभिन्न स्कीमों में धन निवेश करने के एवज में 3 से 5 प्रतिशत का लाभ दिलाने का लालच दिया गया।

ऐसे में उनकी बातों में आकर शिकायतकर्ता सहित 11 अन्य लोगों के द्वारा 5 करोड़ से अधिक की धनराशि निवेश की गयी। एक के बाद एक 5 करोड़ की रकम ट्रांसफर होने के बाद खुद को 7 कंपनी से ज्यादा के मालिक बताकर आरोपी सभी की धनराशि हड़पकर फरार हो गए। इसके बाद से ही उत्तराखंड एसटीएफ इनके पीछे लगी थी।

ऐसे गिरफ्त में आए आरोपीः STF के मुताबिक, इस मामले में गठित टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त बैंक खातों, वेबसाइट एवं अभियुक्तों द्वारा शिकायतकर्ताओं से प्राप्त धनराशि की जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही सर्विलांस जैसे आधुनिक तकनीकों का प्रयोग कर अभियुक्तों के संबंध में जानकारी ली गई तो पता चला कि अभियुक्त हैदराबाद में कहीं छिपे हुये हैं।

ऐसे में तत्काल टीम को हैदराबाद, तेलंगाना के लिए रवाना किया गया। जहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में कंपनी के मालिक सहित महिला को होटल से गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्त को ट्रांजिट रिमांड पर उत्तराखंड लाया गया है। अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ कर उनसे जुड़े नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाकर आगे की कार्रवाई जारी है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top