देहरादून/इंफो उत्तराखंड
देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के 6 नंबर पुलिया के पास एक शराब की दुकान में देर रात भीषण आग लग गई।
देखें वीडियो :-
वहीं अल्कोहल ज्वलनशील पदार्थ के कारण आग इतनी भीषण रूप से फैली कि देखते ही देखते लाखों की शराब समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के रिंग रोड पर 6 नंबर पुलिया के पास एक वाइन शॉप पर आग की घटना उस समय घटित हुई जब देर रात के समय कर्मचारी दुकान बंद कर वहां से निकल गए थे।
आग लगने की सूचना आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को दे दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि शराब की वजह से आग तेजी से फैल रही थी।
वहीं पुलिस आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। और पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं किसी शरारती तत्व ने तो इस घटना को नहीं अंजाम दिया। वहीं, समय रहते ही आग पर काबू पाया गया। जिससे आसपास की दुकानों को नुकसान होने से बचा लिया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें