*डोईवाला : पानी की किल्लत से जूझ रही काफी संख्या में आबादी*
डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं तापमान का पारा बढ़ता जा रहा है। जहां एक तरफ लोग चिलचिलाती धूप और गर्मी से परेशान हैं वहीं काफी संख्या में आबादी पानी की किल्लत से भी जूझ रही है।
डोईवाला ब्लॉक की मारखम ग्रांट ग्राम पंचायत के बुल्लावाला में कांबोज मोहल्ले में पेयजल किल्लत बनी हुई है।लगभग आठ सौ लोगों की आबादी पेयजल संकट से जूझ रही है। घरों में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं आ रहा है।
स्थानीय निवासी मनोज कांबोज ने बताया कि मोहल्ले में जल जीवन मिशन के तहत बिछाई गई नई पेयजल लाइन से सभी के कनेक्शन जुड़े है लेकिन लाइन चोक होने के चलते समस्या बनी हुई है।
ग्रामीणों ने जल्द समस्या के समाधान की मांग की है अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है। विधायक बृजभूषण गैरोला ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या के तत्काल निदान के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। तेलीवाला निवासी मोहम्मद कैफ ने बताया की पिछले 15 दिनों से पानी ना आने से कई समस्याएं हो रही है।
ऐसा ही हाल नगर के अठूरवाला, तेलीवाला, बड़ोवाला और आदि स्थान का भी है। जहां पानी की समस्या से काफी संख्या में आबादी प्रभावित हो रही है। जिसके चलते ग्रामीणों को निजी खर्चे पर टैंकर और दूर क्षेत्र से पानी की आपूर्ति करनी पड़ रही है जिससे कि आमजन प्रभावित है।
डोईवाला जल संस्थान अधिशासी अभियंता विनोद असवाल ने बताया की कुछ स्थान पर लो प्रेशर आदि की समस्या है जिस पर विभाग कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया की ग्रीष्मकाल को लेकर विभाग द्वारा डोईवाला के खादर, प्रेमनगर, आर्यनगर, चांदमारी, अठूरवाला ने नलकूप का निर्माण किया गया है जिससे पानी की काफी समस्या का निदान हो चुका है। जेए असवाल ने कहा कि जहां-जहां पानी की समस्या है विभाग द्वारा जल्दी उसका समाधान किया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें