उत्तराखंड

डोईवाला : पानी की किल्लत से जूझ रही काफी संख्या में आबादी

*डोईवाला : पानी की किल्लत से जूझ रही काफी संख्या में आबादी*

डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं तापमान का पारा बढ़ता जा रहा है। जहां एक तरफ लोग चिलचिलाती धूप और गर्मी से परेशान हैं वहीं काफी संख्या में आबादी पानी की किल्लत से भी जूझ रही है।

डोईवाला ब्लॉक की मारखम ग्रांट ग्राम पंचायत के बुल्लावाला में कांबोज मोहल्ले में पेयजल किल्लत बनी हुई है।लगभग आठ सौ लोगों की आबादी पेयजल संकट से जूझ रही है। घरों में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं आ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : डीएम का सख्त निर्देश, शहर में भिक्षावृत्ति पर लगाम लगाने के लिए प्रमुख चौराहों पर तैनात हुए होमगार्ड जवान

स्थानीय निवासी मनोज कांबोज ने बताया कि मोहल्ले में जल जीवन मिशन के तहत बिछाई गई नई पेयजल लाइन से सभी के कनेक्शन जुड़े है लेकिन लाइन चोक होने के चलते समस्या बनी हुई है।

ग्रामीणों ने जल्द समस्या के समाधान की मांग की है अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है। विधायक बृजभूषण गैरोला ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या के तत्काल निदान के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। तेलीवाला निवासी मोहम्मद कैफ ने बताया की पिछले 15 दिनों से पानी ना आने से कई समस्याएं हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में रोजगार मेले का सफल आयोजन, 168 प्रतिभागियों का चयन, 340 को किया गया शॉर्टलिस्ट

ऐसा ही हाल नगर के अठूरवाला, तेलीवाला, बड़ोवाला और आदि स्थान का भी है। जहां पानी की समस्या से काफी संख्या में आबादी प्रभावित हो रही है। जिसके चलते ग्रामीणों को निजी खर्चे पर टैंकर और दूर क्षेत्र से पानी की आपूर्ति करनी पड़ रही है जिससे कि आमजन प्रभावित है।

यह भी पढ़ें 👉  25 अक्टूबर को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का आह्वान, गौमाता को राष्ट्रमाता बनाने का संकल्प

डोईवाला जल संस्थान अधिशासी अभियंता विनोद असवाल ने बताया की कुछ स्थान पर लो प्रेशर आदि की समस्या है जिस पर विभाग कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया की ग्रीष्मकाल को लेकर विभाग द्वारा डोईवाला के खादर, प्रेमनगर, आर्यनगर, चांदमारी, अठूरवाला ने नलकूप का निर्माण किया गया है जिससे पानी की काफी समस्या का निदान हो चुका है। जेए असवाल ने कहा कि जहां-जहां पानी की समस्या है विभाग द्वारा जल्दी उसका समाधान किया जाएगा।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top