*डोईवाला महाविद्यालय में 31 मई तक जारी रहेगी प्रवेश प्रक्रिया*
डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। शहीद दुर्गमल्ल राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में शैक्षणिक सत्र 2024–25 के लिए बीए प्रथम वर्ष, बीएससी प्रथम तथा बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया 30 अप्रैल 2024 से शुरू हो चुकी है। जो 31 मई तक जारी रहेगी।
प्रवेश आवेदन जमा करने के उपरांत एक जून से 20 जून तक अभ्यर्थियों को अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र, आदि की छाया प्रति तथा मूल प्रति अवलोकन के लिए संबंधित संकाय की प्रवेश समिति के सम्मुख काउन्सलिंग के लिए उपस्थित होंगे।
प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल ने बताया की प्रवेश संस्तुत के बाद छात्र छात्राओं को अंतिम तिथि 20 जून तक शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया की विद्यार्थियों की वरीयता सूची समर्थ के अनुसार होगी।
महाविद्यालय में तीनों संकाय के स्नातक पाठ्यक्रम उपलब्ध है। जबकि हिन्दी, अंग्रेज़ी, राजनीतिविज्ञान, इतिहास,भूगोल, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, समाज शास्त्र आदि विषयों में मास्टर डिग्री संचालित है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें