- लक्सर के अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
- लक्सर में लंबे समय से नहीं हो रहे दाखिल खारिज
- अगर 5 दिन में नहीं हुआ समाधान तो की जाएगी तालाबंदी
रिपोर्ट, जोनी चौधरी लक्सर प्रभारी
लक्सर तहसील में पिछले 2 महीने से दाखिल खारिज नहीं हो रहे हैं जिसके चलते उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है लोग अधिवक्ताओं के चक्कर काट रहे हैं आज गुस्साए अधिवक्ताओं ने लक्सर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा साथ ही समय सीमा निर्धारित करते हुए कहा अगर 5 दिन में दाखिल खारिज शुरू नहीं हुए तो तहसील परिसर में कार्यालयों की तालाबंदी की जाएगी।
वहीं अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट विकास पवार से बात की तो उन्होंने बताया कि पिछले 2 महीने से दाखिल खारिज ना होने के चलते किसानों को बहुत परेशानी हो रही है 7000 फाइले इकट्ठा हो चुकी है जिनका दाखिल खारिज अभी तक नहीं हुआ है बाढ़ के दौरान जो मुआवजा मिलने वाला है उसका लाभ भी उन लोगों को नहीं मिल सकेगा जिन्होंने जमीन की खरीदारी तो कर ली है लेकिन अभी तक उनका दाखिल खारिज नहीं हो सका है लोग लगातार तहसील के चक्कर लगा रहे हैं इस समस्या को लेकर हमारे द्वारा लक्सर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है साथ ही कहा गया है कि अगर 5 दिनों के अंदर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो तहसील परिसर में कार्यालय की तालाबंदी कर दी जाएगी।
वहीं जब हमने इस मामले को लेकर लक्सर उपजिलाधिकारी गोपाल राम बिनवाल से बात की उन्होंने बताया कि यह समस्या केवल लक्सर की नहीं है बल्कि पूरे उत्तराखंड की है रजिस्ट्रार कानूनगो की हड़ताल के चलते पूरे उत्तराखंड में यह समस्या हो गई है लक्सर में मेरे द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं लक्सर तहसीलदार के पेशकार के द्वारा तहसीलदार के माध्यम से दाखिल खारिज शुरू कर दिए जाएंगे और लोगों को इस समस्या से निजात मिल जाएगी।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें