देहरादून पुलिस की बड़ी कामयाबी: बसंत विहार डकैती मामले में सभी आरोपी गिरफ्तार, लगभग सारा माल बरामद
देहरादून। देहरादून पुलिस ने बसंत विहार क्षेत्र में हुई एक बड़ी डकैती की घटना का खुलासा करते हुए सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लगभग सारा लूटा गया माल बरामद कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, 13 अप्रैल को पर्ल हाइट बसंत विहार में हुई इस डकैती में करीब 10 लाख रुपये का माल लूटा गया था। पुलिस ने मुखबिरों की सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार किया।
मुख्य आरोपी शुभम त्यागी को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर उसने डकैती में लूटी गई डेढ़ लाख रुपये से अधिक की ज्वैलरी पुलिस को सौंपी। पुलिस ने अन्य आरोपियों से भी पूछताछ कर बाकी का माल बरामद कर लिया है।
पुलिस टीम को मिली सफलता
इस मामले में पुलिस टीम ने बेहद मेहनत की है। टीम का नेतृत्व कर रहे उपनिरीक्षक दुर्गेश कोठियाल और उनकी टीम ने लगातार प्रयास कर आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
पुलिस आयुक्त ने की सराहना
देहरादून पुलिस आयुक्त ने पुलिस टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस हमेशा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती रहेगी और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।
आरोपियों के नाम में शुभम त्यागी, ओमवीर सिंह, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद फुरकान, मनदीप उर्फ मोनू, कपिल कुमार उर्फ रावण आदि में शामिल है। बरामद माल में लगभग डेढ़ लाख रुपये की ज्वैलरी अन्य लूटा गया माल।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें