उत्तराखंड

उत्तरांचल ऑर्थोपैडिक एसोसिएशन (Uttaranchal Orthopedic Association) की स्टेट कॉन्फ्रेंस में देश भर से 250 हड्डी रोग विशेषज्ञों ने लिया हिस्सा 

all-over-the-country-in-the-state-conference-of-uttaranchal-orthopedic-association

  • उत्तरांचल ऑर्थोपैडिक एसोसिएशन की स्टेट
    कॉन्फ्रेंस में देश भर से जुटे हड्डी रोग विशेषज्ञ
  • स्ट्राॅग बोन, स्ट्राॅंग नेशन’ रहा उत्तराखण्ड स्टेट कॉन्फ्रेंस का थीम
  • दूरबीन विधि से बैंकार्ट सर्जरी, एंटीरियर कु्रशिएट लिगांमेट और मिनिसकस सर्जरी का सीधा प्रसारण किया गया

देहरादून। उत्तरांचल आथोपैडिक एसोसिएशन की ओर से 19वीं स्टेट कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज में आयोजित काॅन्फ्रेंस में देश भर से 250 हड्डी रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया।

तीन दिवसीय काॅन्फ्रेंस में विशेषज्ञों ने देश दुनिया में आर्थोपैडिक्स सर्जरी के क्षेत्र में हो रहे आधुनिक उपचार, सर्जरी, उपकरणों व माॅर्डन आथोपैडिक उपचार से सम्बन्धित शोध कार्यों पर अनुभव सांझा किए।

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के हड्डी रोग विभाग के प्रमुख व काॅन्फ्रेंस के आयोजक सचिव डाॅ पुनीत गुप्ता ने जानकारी दी कि उत्तरांचल आर्थोपैडिक एसोसिएशन की 19वीं स्टेट कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कई महत्वपूर्णं आर्थोपैडिक्स विषयों को जानने समझने का अवसर मिला।

यह भी पढ़ें 👉  गुड न्यूज : छात्रों के हुनर को निखारकर उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए विदेशों में तलाशेंगे रोज़गार के अवसर

शुक्रवार को श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज के ऑडिटोरिम में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डाॅ रमेश सेन, पूर्व अध्यक्ष, इण्डियन ऑर्थोपैडिक एसोसिएशन, कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि डाॅ नवीन ठक्कर, वर्तमान सचिव, इण्डियन ऑर्थोपैडिक एसोसिएशन, कार्यक्रम के संरक्षक डाॅ उदय सिंह रावत, कुलपति, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, कार्यक्रम के सह संरक्षक डाॅ यशबीर दीवान, प्राचार्य, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से किया।

स्ट्राॅग बोन, स्ट्राॅंग नेशन थीम पर आधारित स्टेट कॉन्फ्रेंस में विशेषज्ञों ने लाइव सर्जरी भी की। मुम्बई से आई विशेषज्ञ डाॅक्टरों की टीम ने लाइव सर्जरी में बैंकार्ट रिपेयर सर्जरी, एंटीरियर कुशिएट लिगामंट और मिनिसकस सर्जरी की जानकारी दी। घुटने और कंधे की दूरबीन सर्जरी के ये मामला इसलिए भी महत्वपूर्ण रहे क्योंकि इस सर्जरी को दूरबीन विधि से किया गया व सर्जरी का लाइव प्रसारण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : नहीं रहे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ नेता व साहित्यकार प्रभाकर उनियाल (Prabhakar Uniyal)

कॉन्फ्रेंस में पीआरपी, स्टेम सेल्स, कार्टिलेज रिपेयर, आटोलोगस कोंड्रोसाइट  इंम्प्लांटेशन, मेनिसकस रिपेयर, ओस्टेओटोमी विषयों पर भी जानकारी दी गई।

इण्डियन ऑर्थोपैडिक एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डाॅ रमेश सेन ने कहा कि देश विदेश में आ रही नई तकनीक व इलाज से नई पीढ़ी को रूबरू करवाना ही इस काॅन्फ्रेंस का उद्देश्य था ताकि इलाज की नई तकनीकों का लाभ आम जनमानस को मिल सके।

इण्डियन ऑर्थोपैडिक एसोसिएशन के वर्तमान सचिव डाॅ नवीन ठक्कर ने कहा कि एसोएिशन के द्वारा देश भर में कार्य किए जा रहे हैं। आर्थोपैडिक्स सर्जन की समस्याओं के निवारण के लिए एसोएिशन हमेशा प्रयासरत है।

यह भी पढ़ें 👉  अच्छी खबर : टी.बी. के 300 मरीजों को गोद लेगा "श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल" (Mahant Indiresh Hospital) : महाराज

उत्तरांचल आर्थोपैडिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ अजय पाल सिंह और सचिव डाॅ पुनीत अग्रवाल ने भी काॅन्फेस के सफल आयोजन पर सभी सदस्यों को बधाई दी। कार्यक्रम में डाॅ विमल नौटियाल, डाॅ नवनीत बड़ोनी ने भी विचार व्यक्त किये। काॅन्फ्रेंस के आयोजक सचिव डाॅ पुनीत गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस अवसर पर डाॅ उत्तरखण्ड एनएमसी के अध्यक्ष डाॅ अजय खन्ना, सचिव डाॅ डी डी चैधरी, आईएमए देहरादून के अध्यक्ष डाॅ आलोक सेमवाल, आईएमए देहरादून के सचिव पराशर मौजूद रहे। कॉन्फ्रेंस को सफल बनाने में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के हड्डी रोग विभाग के सभी डाॅक्टरों, नर्सिंग स्टाफ व सहायक स्टाफ सहित भूपेन्द्र रतूड़ी, राहुल वर्मा, प्रमोद कुमार, भास्कर मैंदोला आदि का विशेष सहयोग रहा।

‘इन्फो उत्तराखंड'(infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से जुड़ी तमाम खबरों को प्रकाशित कर प्रसारित किया जाता है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो ‘इन्फो उत्तराखंड’ के व्हाट्सएप व ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं:-

Contact Info

Name: Mr. Neeraj Pal
Address: I block – 291,  Nehru colony, Dehradun, uttarakhand
Phone No: +91-9368826960
Email:  [email protected]

© 2023, Info Uttarakhand
Website Developed & Maintained by Naresh Singh Rana
(⌐■_■) Call/WhatsApp 7456891860
To Top