हिल न्यूज़

लक्सर में रामलीला मंचन (Ramlila staging) को लेकर सभी तैयारियां पूरी, दस अक्टूबर को होगा शुभारंभ

जोनी चौधरी हरिद्वार लक्सर प्रभारी।
9548216591

लक्सर रामलीला मंचन को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। रामलीला शुरू होने से पूर्व शुक्रवार को झंडा पूजन किया गया। इस दौरान झंडे को लक्सर नगर के मुख्य मार्गो से घुमाकर रामलीला स्थल पर स्थापित किया गया। लक्सर में श्री रामलीला समिति के द्वारा होने वाली रामलीला का शुभारंभ दस अक्टूबर को रामलीला मैदान में किया जाएगा। जिसकी सभी तैयारियां पुरी हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली पहुंची उखीमठ, भक्तों का उमड़ा सैलाब। Video

शुक्रवार को रामलीला स्थल पर झंडा पूजन कर स्थापित किया गया इस दौरान झंडे को लक्सर नगर में घुमाया गया। युवाओं के द्वारा जय श्रीराम, हर हर महादेव से वातावरण भक्तिमय हो गया। युवाओं ने जमकर नृत्य भी किया।

रामलीला मैदान से शुरू होकर झंडे को नगर के मुख्य मार्गो से घुमाया गया। रामलीला मंचन न के नवनिर्वाचित प्रधान पवन कुमार दुबे ने बताया कि रामलीला मंचन की सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही रामलीला का मंचन किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : बॉबी पंवार खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज। सचिव और स्टाफ के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की का है मामला

इस दौरान मुख्य रुप से पूर्व प्रधान राजेन्द्र नाथ मेहंदीरत्ता भूपेंद्र निगम अतुल गुप्ता निशांत अग्रवाल देवेन्द्र चौधरी रामसिंह वाल्मीकि राहुल अग्रवाल राजेश रस्तोगी अजय वर्मा डॉ करुणेश शर्मा लक्की रस्तोगी मनीष अंकित धीमान अनुज प्रजापति दिनेश नेगी पंकज सुदर्शन कपूर रतेन्द्र तिवारी विकास खटाना जसवीर सिंह महामंत्री सचिन मित्तल कोषाध्यक्ष शिवाय गुप्ता देवेश राणा संजीव चौधरी नीटू राजेश गुप्ता राजेन्द्र वर्मा आदि मौजूद रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top