ऋषिकेश /इन्फो उत्तराखंड
ऋषिकेश से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कोतवाली क्षेत्र के तिलक रोड पर घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर किसी एक अज्ञात व्यक्ति ने एसिड डाल दिया। जिसके बाद बच्चे की चीख पुकार सुनकर उसकी मां पहुंची लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार रूद्र कटारिया 2 वर्ष पुत्र महेश कटारिया निवासी भजन आश्रम 3 तिलक रोड, जिला देहरादून रात करीब 8ः30 बजे घर के बाहर खेल रहा था। और उसकी मां हिमांशी कटारिया अन्दर कमरे में थी। तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने बच्चे की निकर पर एसिड डाल दिया जिसके बाद बच्चे में चीख पुकार मच गई। और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
एसपीएस राजकीय अस्पताल में बच्चे को मेडिकल कराने के बाद ही उन्होंने कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी। और ऋषिकेश कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षण दर्शन प्रसाद काला ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ तहरीर मिली है और मामले की जांच की जा रही है। जल्द से जल्द आरोपी को गिरफतार किया जाऐगा।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें