देहरादून। उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव होंगे आनंद बर्द्धन,
1992 बैच के आई ए एस अधिकारी है आनंद बर्द्धन।
वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी 31 मार्च को हो रही सेवा निवृत।
वर्तमान में आनंद बर्द्धन अपर मुख्य सचिव के पद पर है।
केंद्र में प्रति नियुक्ति के लिए भी सूचीबद्ध हो चुके है आनंद बर्द्धन।
