उत्तराखंड

अनारवाला–मालसी सड़क के पुनर्निर्माण को मिली 3 करोड़ की स्वीकृति, मंत्री Ganesh Joshi ने जताया CM का आभार

  • अनारवाला मालसी मोटर मार्ग के लिए स्वीकृत हुए 3 करोड़, कैबिनेट मंत्री जोशी ने किया मुख्यमंत्री का धन्यवाद

देहरादून। मसूरी विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति दिए जाने पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद किया।

कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके अनुमोदन के बाद लंबे समय से लंबित अनारवाला–मालसी मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए रुपये 03 करोड़ 19 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  चौखुटिया को 50 बेड का उप जिला अस्पताल की सौगात, शासनादेश जारी

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इसके अतिरिक्त जिला पंचायत चंद्रोटी के अंतर्गत लगभग 04 करोड़ रुपये की लागत से आंतरिक सड़कों का निर्माण कार्य भी शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया की अनारवाला मालसी मोटर मार्ग के चौड़ीकरण के दौरान सड़क के दोनों तरफ विद्युत पोल को स्थानांतरित किया गया था और अन्य कार्य भी किए गए, इसके कारण सड़क निर्माण का कार्य लंबित था।

यह भी पढ़ें 👉  फिल्म महोत्सव 'हिमप्रवाह' के समापन पर लोक नृत्य 'मंडाण' की धूम

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि स्थानीय जनता की मांग को देखते हुए मार्ग पुनर्निर्माण के लिए 3 करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं, जिसके लिए वह मुख्यमंत्री धामी का धन्यवाद करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  SGRR खेलोत्सव: बास्केटबॉल में नर्सिंग तो क्रिकेट में बेसिक साइंसेज की बेटियों ने मारी बाजी

मंत्री जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा मसूरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मार्गो को गड्ढा मुक्त किए जाने के लिए पैच निर्माण का कार्य भी लगातार जारी है।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top