अटल जी के विचार सेतु की तरह
हम सबको अटल जी के विचारों के सेतु पर चलने की आवश्यकता।अंकित भट्ट
पूर्व प्रधानमंत्री,कवि,अपनी वाकपटुता के लिए मशहूर भारत रत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेयी जी की 100 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में युवा लेखक,तेज तर्रार वक्ता अंकित भट्ट ने अटल जी याद करते हुए कहा की अटल जी का जीवन और उनका व्यक्तित्व हम सबकी प्रेरणा है।
राजनीति में अपने जीवन को बेदाग बनाए रखना, और बच्चे, बूढ़े,युवा ,हर किसी के दिलों में अटल जी ने राज करना अटल जी के महान व्यक्तित्व को दर्शाता है।आगे श्री भट्ट ने कहा कि अटल जी के विचार एक सेतु की तरह है जिन्होंने हमेशा जोड़ने का कार्य किया है। हम सबको अटल जी बनाए गए सेतु पर चलने की आवश्यकता है।गौरतलब है कि 25 दिसंबर को ही अंकित भट्ट का जन्मदिन भी आता है।
पिछले 30 साल से भट्ट का परिवार उनका और अटल जी का जन्मदिन साथ में ही मनाता आया है। इसी परंपरा को इसी तरह से जारी रखते हुए इस बार भी अंकित भट्ट ने अपना जन्मदिन, अटल की 100 वीं जयंती के साथ मनाया। दरअसल अंकित भट्ट अटल के विचारों को उनकी कविताओं को देश विदेश में प्रचारित करने का कार्य निरंतर रूप से करते रहते है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें