उत्तराखंड

वायरल वीडियो : अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) की मां ने सरकार से लगाई गुहार, कहा आरोपियों को बचाने की चल रही साजिश

रिपोर्ट भगवान सिंह पौड़ी गढ़वाल

जनपद पौड़ी जिले के नांदलस्यू पट्टी के श्रीकोट की रहने वाली (19) वर्षीय अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी ने अपनी बेटी के हत्यारों को सख्त-सख्त सजा देने की मांग कर रही हैं। उन्हें संदेह है, कि उनकी बेटी के हत्यारों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

वहीं अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहती हैं कि उनके दिल पर क्या गुजर रही है वो खुद ही जानती हैं।

अंकिता भंडारी की मां इस दौरान भावुक होकर अपनी सुनवाई ना होने की बात भी कहती दिखाई दे रही हैं, वो लोग किस हाल में है वो वहीं जानते है, हम दिन रात उस बेटी के लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन उनकी गुहार कोई नहीं सुन रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  4 अप्रैल से यात्रा शुरू होने तक उत्तराखंड में 16 हज़ार घोड़े- खच्चरों की सैंपलिंग की गई : सचिव पशुपालन

अंकिता की मां सोनी देवी ने कहा कि जहां भी जाते हैं, उन्हें तारीख पर तारीख दी जा रही है। उन्होंने आरोपियों की पैरवी करने वाले वकील को भी कहा कि वो हत्यारों की पैरवी कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि एक बार भी नहीं सोचा कि जो बेटी जाते-जाते अपने उत्तराखंड को संदेश दे गई, उत्तराखंड में ऐसे भी हत्यारे हैं, जो हमारे बहू-बेटियों पर नजर डाले हुए हैं, जिनसे हमारे समाज को खतरा है। ऐसे में उत्तराखंड के ही वकील ऐसे हत्यारों को बचाने में लगे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर क्रैश। SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

ये हैं पूरा मामला 

जनपद पौड़ी जिले के नांदलस्यू पट्टी के श्रीकोट की रहने वाली अंकिता भंडारी (19) ऋषिकेश के बैराज चीला मार्ग पर गंगा भोगपुर में स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थी।

अंकिता इस रिजॉर्ट में 28 अगस्त 2022 से नौकरी कर रही थी, वो बीती 18 सितंबर को रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी. जिसके बाद रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने राजस्व पुलिस चौकी में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिजुगीनारायण में शादी के लिए दुनिया भर से आ रहे हैं जोड़े

22 सितंबर तक अंकिता का कुछ पता नहीं चला, इसके बाद मामला लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया, वहीं, बीती 24 सितंबर 2022 को अंकिता का शव चीला बैराज से बरामद हुआ था।

इसके बाद वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, अंकित और सौरभ को गिरफ्तार किया गया, तीनों इस समय जेल में बंद हैं।

अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी 500 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में पेश कर चुकी है, अब बात तीनों आरोपियों को नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट पर अटकी है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top