रिपोर्ट भगवान सिंह पौड़ी गढ़वाल
जनपद पौड़ी जिले के नांदलस्यू पट्टी के श्रीकोट की रहने वाली (19) वर्षीय अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी ने अपनी बेटी के हत्यारों को सख्त-सख्त सजा देने की मांग कर रही हैं। उन्हें संदेह है, कि उनकी बेटी के हत्यारों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
वहीं अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहती हैं कि उनके दिल पर क्या गुजर रही है वो खुद ही जानती हैं।
अंकिता भंडारी की मां इस दौरान भावुक होकर अपनी सुनवाई ना होने की बात भी कहती दिखाई दे रही हैं, वो लोग किस हाल में है वो वहीं जानते है, हम दिन रात उस बेटी के लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन उनकी गुहार कोई नहीं सुन रहा है।
अंकिता की मां सोनी देवी ने कहा कि जहां भी जाते हैं, उन्हें तारीख पर तारीख दी जा रही है। उन्होंने आरोपियों की पैरवी करने वाले वकील को भी कहा कि वो हत्यारों की पैरवी कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि एक बार भी नहीं सोचा कि जो बेटी जाते-जाते अपने उत्तराखंड को संदेश दे गई, उत्तराखंड में ऐसे भी हत्यारे हैं, जो हमारे बहू-बेटियों पर नजर डाले हुए हैं, जिनसे हमारे समाज को खतरा है। ऐसे में उत्तराखंड के ही वकील ऐसे हत्यारों को बचाने में लगे हैं।
ये हैं पूरा मामला
जनपद पौड़ी जिले के नांदलस्यू पट्टी के श्रीकोट की रहने वाली अंकिता भंडारी (19) ऋषिकेश के बैराज चीला मार्ग पर गंगा भोगपुर में स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थी।
अंकिता इस रिजॉर्ट में 28 अगस्त 2022 से नौकरी कर रही थी, वो बीती 18 सितंबर को रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी. जिसके बाद रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने राजस्व पुलिस चौकी में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई।
22 सितंबर तक अंकिता का कुछ पता नहीं चला, इसके बाद मामला लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया, वहीं, बीती 24 सितंबर 2022 को अंकिता का शव चीला बैराज से बरामद हुआ था।
इसके बाद वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, अंकित और सौरभ को गिरफ्तार किया गया, तीनों इस समय जेल में बंद हैं।
अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी 500 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में पेश कर चुकी है, अब बात तीनों आरोपियों को नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट पर अटकी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें