देहरादून/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड बीज प्रमाणीकरण अभिकरण की प्रबन्धकारी परिषद् में नामित महानुभावों को विभिन्न श्रेणियों के प्रतिनिधि सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।
उप सचिव बी०एस०बोरा द्वारा जारी आदेश के अनुसार उत्तराखण्ड बीज प्रमाणीकरण अभिकरण की प्रबन्धनकारी परिषद् हेतु नामित महानुभावों जिनका अधिकतम 02 वर्ष है, के स्थान पर इन महानुभावों को विभिन्न श्रेणियों के प्रतिनिधि सदस्य के रूप में नामित किये जाने की राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
प्रमाणित बीज उत्पादक प्रतिनिधि
1. प्रवीण शर्मा, शेवरोन फेयर हेवेन, निकट मुख्य डाकघर, मल्लीताल, नैनीताल।
2. आर०एस० परिहार, 71 सालावाला, देहरादून।
3. पुष्कर कापडी, पो०ऑ० चन्दनी, बनवसा चम्पावत।
2. प्रमाणित बीज उपभोक्ता प्रतिनिधि
1. मुकेश बंसल, बंसल सीड प्रा०लि०, काशीपुर ।
2. परमजीत सिंह, कृष्णा तराई सीड सितारगंज।
3. विनय कुमार जिन्दल, पुत्र पुरूषोत्तम सरन, मै० नैनी सीड्स प्रोडक्टस, ग्राम-जस्सीवाला, रामनगर, नैनीताल।
3. बीज उत्पादक कम्पनियों के प्रतिनिधि
1. विनीता सक्सेना, डिग्री कॉलेज रोड, जलसेना प्ल हाउस, खटीमा, ऊधमसिंहनगर ।
2. शर्मा, 3/3. आर्शीवाद एन्कलेव देहरादून।
3. नन्दनी शर्मा, सिरमौर मार्ग लोहारवाला, देहरादून मोबाईल
उक्त नामित महानुभावों का कार्यकाल 02 वर्ष है, जब तक कि इससे पूर्व राज्य सरकार द्वारा कार्यकाल समाप्ति के सम्बन्ध में कोई अन्य आदेश जारी न हो।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें