ड्रग्स फ्री देवभूमि” संकल्प के साथ पौड़ी पुलिस के बढ़ते कदम।
भूतपूर्व सैनिक को पौड़ी पुलिस ने 01 किलो 50 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे, बरामद चरस की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 02 लाख रूपये।
SSP पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में नशा तस्करों पर की जा रही लगातार कार्यवाही।
पौड़ी गढ़वाल/इन्फो उत्तराखंड
उत्तराखंड को नशा मुक्त करने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को पौड़ी जनपद में सख्ती से पालन करने के आशा स्वीट श्वेता चौबे ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं। जिसको लेकर जनपद पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई भी हो रही है।
जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि कोतवाली कोटद्वार थाना क्षेत्र के अंतर्गत चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त कमलेश खंतवाल को लालपुल सुखरो कोटद्वार के पास से 1 किलो 50 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
बताया कि बरामद माल की कुल अंतरराष्ट्रीय लागत लगभग ₹200000 है। एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कोटद्वार थाने में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेशकार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह आर्मी से रिटायर्ड है, और आर्थिक तंगी के कारण चरस के क्रय विक्रय का काम करता है। बताया कि चौरस को पहाड़ी क्षेत्रों से सस्ते दामों में खरीदकर वह कोटद्वार के स्थानीय युवाओं को ऊंचे दामों पर भेजता था।
नाम पता अभियुक्तः-
कमलेश खंतवाल (उम्र-44 वर्ष) पुत्र दिनेश चन्द्र खंतवाल, निवासी- लालपुर सुखरों, थाना कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल ।
बरामद मालः-
01 किलो 50 ग्राम अवैध समैक
पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0सं0- 23/2023, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट
आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0-252/2020, धारा-8/20/60 एनडीपीएस एक्ट
पुलिस टीमः-
1. उपनिरीक्षक दिनेश कुमार
2. उपनिरीक्षक मनोज शर्मा
3. आरक्षी रमेश राणा
4. आरक्षी सुनील कुमार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की जनता से अपील :-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने ”इंफो उत्तराखंड” से बातचीत में कहा कि यदि किसी व्यक्ति को *नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना* प्राप्त होती है कि कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है या कोई किसी *सार्वजनिक स्थानों पर नशा* कर रहा है तो उसकी सूचना मो0न0-7060470047 पर दें सूचना देने वाले का *नाम गुप्त* रखा जायेगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें