उत्तराखंड

खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया ताड़ीखेत ब्लॉक में मिनी स्टेडियम का लोकार्पण, कहा क्षेत्र के युवाओ को मिलेगा लाभ

खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया ताड़ीखेत ब्लॉक में मिनी स्टेडियम का लोकार्पण, कहा क्षेत्र के युवाओ को मिलेगा लाभ

खेल और खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम होगा लाभदायक, क्षेत्र के लोगो को अपने अभ्यास के लिए अन्य जगहों का नही करना पड़ेगा रुख-रेखा आर्या

मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में खिलाड़ियों के लिए संचालित की जा रही है कल्याणकारी योजनाएं-रेखा आर्या

रानीखेत : आज उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या विधानसभा रानीखेत के ताड़ीखेत ब्लॉकपहुंची जहां पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्तों ने भव्य स्वागत किया। यहाँ खेल मंत्री ने”मिनी स्टेडियम”का विधिवत पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने श्रम विभाग द्वारा संचालित कैम्प का निरीक्षण किया।वहीं एक पेड माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया।

यह भी पढ़ें 👉  Chardham Yatra 2025 : चारधाम यात्रा पर सीएम सख्त, फेक न्यूज फैलाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश

खेल मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में स्टेडियम ना होने से खिलाड़ियों को कई समस्याओं से जूझना पड़ता था, साथ ही उन्हें अपने खेल अभ्यास के लिए अन्य जगहों का रुख करना पड़ता था।लेकिन अब मिनी स्टेडियम की शुरुवात होने से खिलाड़ियों के लिए यह स्टेडियम लाभदायक सिद्ध होगा।कहा कि खेल और खिलाड़ियों के हितों को सुरक्षित और उनके लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में लगातार ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव से मिले उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा अध्यक्ष बॉबी पंवार, विभिन्न जनहित मुद्दों पर रखी मांगें

आज खिलाड़ियों के लिए सरकारी विभाग के नौकरी की व्यवस्था की गई है।कहा कि बालक और बालिकाओ की खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाएं लागू की गई है।उन्हें छात्रवर्ती से लाभान्वित किया जा रहा है।साथ ही कहा कि राज्य में होने जा रहे 38 वे राष्ट्रीय खेलो के आयोजन के लिए सभी काम पूरे कर दिए गए हैं।राष्ट्रीय खेलो की मेजवानी मिलना राज्य के लिए गौरव की बात है।

यह भी पढ़ें 👉  अक्षय तृतीया पर सलुड डूंगरा में गूंजा "रम्माण उत्सव, ढोल-दमाउं की थाप पर सजी लोकसंस्कृति

इस अवसर पर विधायक प्रमोद नैनवाल, जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट, जिला महामंत्री विनोद भट्ट, मंडल अध्यक्ष भूपाल परिहार, मुकेश पांडे, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख धन सिंह रावत, विमला रावत, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रशांत चौहान, हरीश प्रकाश, हेमंत अधिकारी, कैलाश बिष्ट सहित पार्टी कार्यकर्ता ,विभागीय अधिकारी और क्षेत्र की जनता उपस्थित रही।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top