ए एस आर सौर ऊर्जा लघु उद्योग कंपनी सौर ऊर्जा के क्षेत्र में कर रही बेहतर कार्य, आम लोगों को मिलेगा इसका लाभ
देहरादून। ASR सौर ऊर्जा लघु उद्योग कंपनी सौर ऊर्जा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति कर रही है, जिसका उद्देश्य आम लोगों को स्वच्छ, किफायती और पर्यावरण-संवेदनशील ऊर्जा समाधान प्रदान करना है। इस कंपनी ने उत्तराखंड में सरस मेला के दौरान अपने स्टॉल के माध्यम से लोगों को सौर ऊर्जा की सुविधाओं से परिचित कराया, जिससे उन्हें भारी बिजली बिलों से राहत मिल सके और पर्यावरण को भी किसी प्रकार का नुकसान न हो।
अंकित चौहान का बयान :-
कंपनी के अधिकारी अंकित चौहान ने बताया कि उनकी कंपनी उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में सौर ऊर्जा के प्रसार के लिए काम कर रही है। उनका मानना है कि सौर ऊर्जा न केवल सस्ती है, बल्कि इससे बिजली उत्पादन में होने वाले प्रदूषण को भी रोका जा सकता है।
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुक्त बिजली योजना :-
इन दिनों कंपनी प्रधानमंत्री के सूर्यघर मुक्त बिजली योजना के तहत भी कार्यरत है। इस योजना के अंतर्गत 3 किलोवाट से 15 किलोवाट तक की सौर ऊर्जा प्रणाली को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। योजना का उद्देश्य अधिक से अधिक घरों को स्वच्छ ऊर्जा से जोड़ना है, जिससे बिजली पर निर्भरता कम हो और लोग अपनी ऊर्जा आवश्यकताओं के लिए आत्मनिर्भर बन सकें।
लागत और सब्सिडी :-
अंकित चौहान ने बताया कि 3 किलोवाट की सौर ऊर्जा प्रणाली की कीमत 2.10 लाख रुपये है, जिस पर केंद्र सरकार 85,800 रुपये और राज्य सरकार 51,000 रुपये की सब्सिडी दे रही है। इस तरह से आम लोगों को यह प्रणाली केवल 73,200 रुपये में उपलब्ध होगी। यह पहल आम लोगों के लिए बिजली के बोझ को कम करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
पर्यावरण और भविष्य :-
सौर ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता, जिससे यह तकनीक आने वाले वर्षों में और अधिक प्रासंगिक हो जाएगी। ए एस आर सौर ऊर्जा लघु उद्योग जैसी कंपनियां स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रही हैं, जो न केवल देश की ऊर्जा सुरक्षा को सुदृढ़ बनाएगा, बल्कि भविष्य में सतत विकास के लक्ष्य को भी साकार करेगा।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें