उत्तराखंड

श्रद्धांजलि : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मुरली सिंह रावत के निधन पर दु:ख व्यक्त करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कोटद्वार निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मुरली सिंह रावत के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।

रिपोर्ट भगवान सिंह, पौड़ी गढ़वाल

कोटद्वार तहसील के अन्तर्गत ग्राम मवाकोट निवासी मुरली सिंह रावत का 104 वर्षीय की उम्र में निधन हो गया ।

मुरली सिंह रावत 1937 में 18 वर्ष की आयु में आर्मी ट्रेनिंग स्कूल लैन्सडोन में गढ़वाल राइफल में भर्ती हुए और 3 वर्ष के बाद को वे अपने 21वे जन्मदिवस पर लांस नायक के पद पर प्रमोट हुए थे ।

यह भी पढ़ें 👉  उपलब्धि:- एसजीआरआरयू के पूर्व छात्रों और फैकल्टी का ड्रग इंस्पैक्टर के रूप में चयन

जुलाई 1943 में सिंगापुर में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस द्वारा आजाद हिन्द फौज (INA) के गठन के बाद मुरली सिंह रावत भी आजाद हिन्द सेना के सैनिक बन गए जहाँ पर उन्होंने ऑफिसर ट्रेनिंग स्कूल की परीक्षा पास की और उन्हे लैप्टनेट के पद पर प्रोन्नत किया गया। उन्होंने कर्नल जी०एस ढील्लन के नेतृत्व में चौथी गुरिल्ला रेजिमेन्ट जो बाद में जवाहर रेजिमेन्ट के नाम से जानी गई,ज्वाइन की।

पी.ए.सी सीतापुर, उत्तरकाशी और मुरादाबाद में तैनाती के बाद 1961 में मुरली सिंह रावत को फिर प्लाटून कमांडर के पद पर उत्तरकाशी भेजा गया जहां 1962 में चीनी सेना की एक टुकड़ी जो नीलांग घाटी में घुस गई थी मुरली सिंह के नेतृत्व में नेतृत्व में चीनी सैनिको को पीछे खदेड़ा था। 1974 में जोशीमठ से पी.ए.सी से सम्मान पूर्वक मुरली सिंह रावत सेवानिवृत्त हुये।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के 10वीं टॉपर छात्रों को भारत दर्शन यात्रा, मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

आजादी की लड़ाई के पुरोधा स्वतंत्रता सेनानी मुरली सिंह रावत के निधन पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने संवेदना संदेश में कहा कि हमने एक महान गांधीवादी विचारक खो दिया है, देश के स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता।

यह भी पढ़ें 👉  गुड़ न्यूज़ : रिटायर्ड जवानों और आश्रित परिवारों को सरकार का तोहफा। मिलेगा सम्मानजनक राशि

उन्होंने मुरली सिंह रावत को याद करते हुए कहा की कुछ माह पूर्व उन्होंने मवाकोट स्थित उनके आवास पर पहुंच कर उनसे भेंट की थी और उनको सम्मानित कर उनका आशीर्वाद भी लिया था।
विधानसभा अध्यक्ष ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिवारजनों दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top