उत्तराखंड

Assembly session : विधानसभा अध्यक्ष का सदस्यों को साफ संदेश, कहा सदन में कोई भी विधायक मोबाइल का प्रयोग किया तो होगी सख्त कार्रवाई

देहरादून/इंफो उत्तराखंड 

उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्रवाई शुरू हो चुकी है, ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने पीठ को कड़ा संदेश देते हुए और विधायकों को सदन में रहने के दौरान मोबाइल इस्तेमाल ना करने के सख्त निर्देश दिए।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है। साथी यह भी स्पष्ट किया है, कि सदन में कोई भी विधायक मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए मिला तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं सत्र के दूसरे दिन की कार्रवाई में मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने उत्तराखंड विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमावली 2005 के नियम 300 के अंतर्गत प्राप्त सूचनाओं पर कार्रवाई का विवरण सदन के पटल पर रखेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  चीन सीमा के पास पिथौरागढ़ में दरकी पहाड़ी, मुनस्यारी-मिलम घाटी का संपर्क टूटा

सस्ता गल्ला दुकानों पर नहीं मिलेगा मिट्टी का तेल

दूसरे दिन की कार्यवाही के दौरान विधानसभा के सदस्यों ने विभागिय मंत्री से कई सवाल भी किए।

पहला सवाल :-

विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री से पूछा कि सरकार राशन कार्ड धारकों को सस्ते दामों पर मिट्टी का तेल क्यों उपलब्ध नहीं करा रही है, जिसके जवाब में खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य ने कहा बागेश्वर जनपद को छोड़कर किसी भी जनपद ने 2019 के बाद मिट्टी के तेल का उठान नहीं किया। बागेश्वर जनपद में भी मार्च 2020 से मिट्टी के तेल का उठान नहीं हुआ।

उत्तराखंड में 29.87 लाख गैस कनेक्शन :-

यह भी पढ़ें 👉  Haridwar News : कावड़ यात्रा और मोहर्रम पर हरिद्वार पुलिस सतर्क, SSP हरिद्वार ने दिए कड़े निर्देश

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत राज्य में 4 लाख 97 हजार 374 निर्धन परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए है. वहीं, राज्य उज्ववला योजना के तहत 11 हजार 779 परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिया गया।

भारत सरकार, उत्तराखंड राज्य को 1200 लीटर प्रतिमाह मिट्टी का तेल दे रहा है, राज्य में 23.10 लाख (ए ए वाई, पीएचएच, एसएफवाई) राशन कार्ड प्रचलित हैं। मिट्टी के तेल की जगह LPG ईंधन का किया जा रहा उपयोग।

इसके अलावा आवास मंत्री उत्तराखंड भू-संपदा नियामक प्राधिकरण (सामान्य) विनियमन -2021 को सदन के पटल पर रखेंगे।

वन मंत्री उत्तराखंड वन विकास निगम के 2014-15, 2015-16, 2016-1, 2017-18 और2018-19 तक के आर्थिक चिट्ठों का प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Ankita murder case : उम्रकैद के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचा पुलकित आर्य, कोर्ट ने मांगा रिकॉर्ड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड जल संस्थान के वित्तीय वर्ष 2016-17, 2017-18 और 2018-19 के वार्षिक लेकर प्रतिवेदन को सदन के पटल पर रखेंगे, वहीं, मत्स्य पालन मंत्री उत्तराखंड मध्य अधिनियम (संशोधन) विधेयक 2022 को पुन स्थापित करेंगे।

शहरी विकास मंत्री उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर पालिका परिषद अधिनियम 1916 (संशोधन) विधेयक 2022 को पुन:स्थापित करेंगे।

शहरी विकास मंत्री उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम 1959 (संशोधन) विधेयक 2022 ) को पुन:स्थापित करेंगे।

वित्त मंत्री उत्तराखंड पेंशन हेतु सरकारी सेवा तथा विधिमान्यकरण विधेयक 2022 को पुन:स्थापित करेंगे। उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश भू राजस्व अधिनियम 1901 (संशोधन) विधेयक 2022 पुन:स्थापित किया जाएगा।

सहकारिता मंत्री उत्तराखंड सहकारी समिति (संशोधन) विधेयक 2022 को पुन:स्थापित करेंगे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top