- होली एवं शबे बारात के पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बहादराबाद पुलिस एससो नितेश शर्मा ने पुलिसबल के साथ निकाला फ्लैग मार्च
थाना बहादराबाद, हरिद्वार
आज दिनांक 5 मार्च 2023 को थाना बहादराबाद क्षेत्र अंतर्गत सभी अतिसंवेदनशील गांवो बहादराबाद कस्बा, बोंगला , शान्तरशाह,ग्राम भारापुर भौरी, मरगूबपुर में आगामी होली के पर्व दृष्टिगत उपलब्ध पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया।
हुडदंगियो को चिन्हित कर 107/116 की कार्रवाई की जा रही है, पर। लोगों से होली के पर्व एवं शबे बरात को सकुशल संपन्न कराने हेतु पुलिस – प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें