उत्तराखंड

लक्सर में बकरा ईद की नमाज हुए शांतिपूर्ण संपन्न, प्रदेश व देश के लिए मांगी गई दुआएं

लक्सर में बकरा ईद की नमाज हुए शांतिपूर्ण संपन्न, प्रदेश व देश के लिए मांगी दुआएं

जोनी चौधरी लक्सर प्रभारी।
9548216591

लक्सर क्षेत्र के बसेड़ी खादर में बकरा ईद की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है सभी ने अपने प्रदेश व देश मैं शांति के लिए भी दुआ मांगी है।

बसेड़ी खादर में बकरा ईद की नमाज बढ़ाने वाले इमाम महताब आलम ने कहा कि आज बकरा ईद है सभी को शांतिपूर्ण तरीके से बकरा ईद का त्योहार मनाना चाहिए, उन्होंने पुलिस प्रशासन का भी सहयोग के लिए धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि बकरा ईद का त्यौहार इस तरह से मनाना चाहिए जिससे किसी को भी परेशानी ना हो उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने देश हिंदुस्तान की सलामती के लिए दुआएं मांगे उन्होंने यह भी कहा कि अगर हिंदुस्तान तरक्की करेगा तो हर हिंदुस्तान में रहने वाला आदमी तरक्की करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  31 जनवरी तक सक्रिय होंगे 3 नए ईवी चार्जिंग स्टेशन: डीएम बंसल

उन्होंने सबको ईद की मुबारकबाद बाद दी वही नई मस्जिद के इमाम सिराजुद्दीन ने कहा कि जिस तरह से भारत में हर मजहब के लोग अपना त्यौहार प्यार से मनाते हैं उसी तरह आज बकरा ईद का त्योहार भी सभी को प्यार से मनाना चाहिए उन्होंने अपने प्रदेश व देश के लिए भी दुआ मांगी और पुलिस प्रशासन के लिए भी उन्होंने कहा कि जिस तरह से पुलिस प्रशासन हर काम पर पैनी नजर रखे हुए हैं उसके लिए पुलिस प्रशासन का भी बहुत-बहुत शुक्रिया उन्होंने यह भी कहा कि भारत में रहने वाले हर व्यक्ति को अपने त्योहार मनाने की आजादी है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून को मिलेगी ट्रैफिक मैनेजमेंट में नई दिशा, 11 नई ट्रैफिक लाइट और सीसीटीवी इंटीग्रेशन का तोहफा

सभी अपना त्योहार प्यार से मनाएं किसी दूसरे को ठेस ना पहुंचाएं वहां पर जो मुख्य रूप से शामिल रहे बाबू हसन फुरकान अहमद अल्ताफ अहमद मेजर अंसारी फैजान अंसारी फैजान अंसारी असगर अली महताब आलम गुल्लू ठेकेदार नियाजउद्दीन जुल्फिकार अलीजान ठेकेदार शहबाज अंसारी नवाब अंसारी मुर्तजा हुसैन मतलूब अहमद सगीर अहमद इकराम अली एडवोकेट सुल्तान अहमद इरफान अली जीशान अंसारी गुलफाम अहमद हकीम अली अफजाल अहमद फरमान अंसारी आदि हजारों नमाजी मौजूद रहे।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top