लक्सर में बकरा ईद की नमाज हुए शांतिपूर्ण संपन्न, प्रदेश व देश के लिए मांगी दुआएं
जोनी चौधरी लक्सर प्रभारी।
9548216591
लक्सर क्षेत्र के बसेड़ी खादर में बकरा ईद की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है सभी ने अपने प्रदेश व देश मैं शांति के लिए भी दुआ मांगी है।
बसेड़ी खादर में बकरा ईद की नमाज बढ़ाने वाले इमाम महताब आलम ने कहा कि आज बकरा ईद है सभी को शांतिपूर्ण तरीके से बकरा ईद का त्योहार मनाना चाहिए, उन्होंने पुलिस प्रशासन का भी सहयोग के लिए धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि बकरा ईद का त्यौहार इस तरह से मनाना चाहिए जिससे किसी को भी परेशानी ना हो उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने देश हिंदुस्तान की सलामती के लिए दुआएं मांगे उन्होंने यह भी कहा कि अगर हिंदुस्तान तरक्की करेगा तो हर हिंदुस्तान में रहने वाला आदमी तरक्की करेगा।
उन्होंने सबको ईद की मुबारकबाद बाद दी वही नई मस्जिद के इमाम सिराजुद्दीन ने कहा कि जिस तरह से भारत में हर मजहब के लोग अपना त्यौहार प्यार से मनाते हैं उसी तरह आज बकरा ईद का त्योहार भी सभी को प्यार से मनाना चाहिए उन्होंने अपने प्रदेश व देश के लिए भी दुआ मांगी और पुलिस प्रशासन के लिए भी उन्होंने कहा कि जिस तरह से पुलिस प्रशासन हर काम पर पैनी नजर रखे हुए हैं उसके लिए पुलिस प्रशासन का भी बहुत-बहुत शुक्रिया उन्होंने यह भी कहा कि भारत में रहने वाले हर व्यक्ति को अपने त्योहार मनाने की आजादी है।
सभी अपना त्योहार प्यार से मनाएं किसी दूसरे को ठेस ना पहुंचाएं वहां पर जो मुख्य रूप से शामिल रहे बाबू हसन फुरकान अहमद अल्ताफ अहमद मेजर अंसारी फैजान अंसारी फैजान अंसारी असगर अली महताब आलम गुल्लू ठेकेदार नियाजउद्दीन जुल्फिकार अलीजान ठेकेदार शहबाज अंसारी नवाब अंसारी मुर्तजा हुसैन मतलूब अहमद सगीर अहमद इकराम अली एडवोकेट सुल्तान अहमद इरफान अली जीशान अंसारी गुलफाम अहमद हकीम अली अफजाल अहमद फरमान अंसारी आदि हजारों नमाजी मौजूद रहे।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें