उत्तराखंड

ब्रेकिंग : उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने शिक्षा विभाग को दिए यह निर्देश। देखें आदेश

देहरादून /इन्फो उत्तराखंड

उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने शिक्षा विभाग को दिए यह बड़े निर्देश।

 

खंड शिक्षा अधिकारी ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत संचालित सरकारी व गैरसरकारी विद्यालयों के मुख्य गेट पर साइनबोर्ड लगवाये  जाये जिस पर शिक्षा के अधिकार अधिनियम के नियम शिकायत निवारण प्रक्रिया की जानकारी लिखी हो साथ ही उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ई-मेल आई०डी० scpcr.uk.@gmail.com और नीचे उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के मा० सदस्यों के मोबाईल नं० अंकित हो ताकि कोई भी सहायता हेतु कॉल कर सकें।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य के मरीजों के लिए वरदान साबित होगी ''लेजर सर्जरी'' सुविधा

 

 

प्राईवेट व निजी विद्यालयों में अधिकांश प्रकरणों में प्रायः देखने में आता है कि बच्चों की टी०सी० फीस जमा न होने के कारण रोक दी जाती है, जो कि नियम के विरूद्ध है। सभी विद्यालयों को निर्देशित किया जाता है कि कोई भी विद्यालय शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत टी०सी० नहीं रोकेगा साथ ही भारत सरकार के अनुसार सभी निजी प्राईवेट विद्यालयों में पी०टी०ए० का गठन अनिवार्य रूप से करवाया जाय।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेस्ट कैंसर से लड़ाई में सबसे बड़ा हथियार है जागरूकता : डॉ. शशांक जोशी

 

 

स्कूल में Sainaitization हो, या Education हो, बच्चों के लिए आधारभूत संरचना हो, उसके लिए पैनल बनाया जाए। भौतिक रूप से संचालित होने के फलस्वरूप विद्यालयों में ऑनलाईन क्लासेज बन्द करने के निर्देश है। आपको निर्देशित किया जाता है कि उक्त निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top