उत्तराखंड

बिग ब्रेकिंग : बैंक से जुड़ी बड़ी खबर, अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक! देखें List

इंफो उत्तराखण्ड/ देहरादून

Bank Holidays : 9 दिन बाद अप्रैल का महीना शुरू हो रहा है। और अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत होती है, जहां वित्तीय कार्यभार बढ़ेंगे, वहीं अप्रैल में बैंक छुट्टियों की भी भरमार हैं।

अगले महीने गुड़ी पाड़वा, अम्बेडकर जयंती और बैसाखी जैसे त्यौहारों की वजह से कुल 15 दिन बैंक बंद (Bank band) रहेंगे।

RBI ने जारी की गाइडलाइन

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में खास अवसरों की अधिसूचना पर भी निर्भर करता है। ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी।

अप्रैल में कब-कब बंद रहेंगे बैंक : देखें लिस्ट

1 अप्रैल – बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग- लगभग सभी राज्यों में बैंक बंद।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- विधानसभा में हंगामा! विधायक ने फाड़े कागज, अध्यक्ष ने लगाई कड़ी फटकार

2 अप्रैल – गुड़ी पाड़वा/उगाडी फेस्टिवल/नवरात्रि का पहला दिन/तेलुगू नववर्ष/सजिबू नोंगमपांबा (चैरोबा)- बेलापुर, बेंगलूरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद।

3 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

4 अप्रैल – सरिहुल- रांची में बैंक बंद।

5 अप्रैल – बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन- हैदराबाद में बैंक बंद।

9 अप्रैल – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)

10 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

14 अप्रैल – डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैशाखी/तमिल नववर्ष/चैरोबा, बिजू फेस्टिवल/बोहार बिहू- शिलांग और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद।

15 अप्रैल – गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस/विशू/बोहाग बिहू- जयपुर, जम्मू और श्रीनगर को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद।

16 अप्रैल – बोहाग बिहू- गुवाहाटी में बैंक बंद,

17 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)21 अप्रैल – गड़िया पूजा- अगरतला में बैंक बंद।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- ऋषिकेश में बवाल! मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, पोस्टर पर कालिख पोतने को लेकर भिड़ी महिलाएं

23 अप्रैल – शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)

24 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

29 अप्रैल – शब-ई-कद्र/जुमात-उल-विदा- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद।

अप्रैल में 2 लॉन्ग वीकेंड

अप्रैल में 2 लॉन्ग वीकेंड पड़ रहे हैं, जहां ग्राहकों को काम निपटाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल, 1 अप्रैल से बैंक खाते का वार्षिक समापन है, जिस दिन अधिकांश शाखाएं नहीं बंद रहेंगी। 1 अप्रैल शुक्रवार को है, 2 अप्रैल को गुड़ी पाड़वा का त्योहार है और फिर 3 अप्रैल को संडे है, यानी महीने की शुरुआत ही बैंक बंद से होगी। वहीं, दूसरा लॉन्ग वीकेंड 14 से 17 अप्रैल तक है।

क्या करें ग्राहक

हालांकि, बैंक ग्राहक इस दौरान नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए अपने बैकिंग कार्य निपटा सकते हैं, लेकिन अगर ब्रांच जाना जरूरी हो, तो ग्राहकों को यह जरूर जान लेना चाहिए कि अप्रैल में किस दिन बैंक बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के जनजातियों में सामाजिक मूल्यों के संरक्षण में शिक्षा एंव साहित्य की भूमिका - एक विमर्श

 

यह भी पढ़े : बड़ी खबर : यूनिफार्म सिविल कोड पर सीएम धामी का आया बड़ा बयान। पढ़े,,,

 

यह भी पढ़े : बड़ी खबर : मुख्यमंत्री बनने के फैसले पर हरीश रावत ने दी यह बड़ी प्रतिक्रिया! पढ़े,,,

 

यह भी पढ़े : बड़ी खबर : उत्तराखंड में नए सीएम बनने के बाद अब धामी का आया बड़ा बयान

 

 

यह भी पढ़े : Breaking : टिहरी विधायक का देखें ये अंदाज, शपथ ली पहाड़ी भाषा मे, हर जगह सराहना। देखें वीडियो…

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top