- त्योहारी सीजन में जाम से निपटने को सड़क पर उतरे एसएसपी, घंटाघर-पल्टन बाजार का जायजा लेकर दिए कड़े निर्देश
रिपोर्ट/नीरज पाल
देहरादून। त्योहारी सीजन में शहर के बाजारों में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून ने घंटाघर, पलटन बाजार और लक्खीबाग क्षेत्र का निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों, खासकर पटाखा विक्रेताओं को सख्त हिदायत दी कि पटाखों की बिक्री केवल प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थानों पर ही की जाए।
एसएसपी ने बताया कि धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज जैसे मुख्य त्योहारों पर शहर में यातायात और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विस्तृत ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। उन्होंने जिलाधिकारी से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग भी की है ताकि भीड़भाड़ वाले इलाकों में यातायात और शांति व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
शहर का नया ट्रैफिक और पार्किंग प्लान
त्योहारी सीजन में भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने कई स्थानों पर पार्किंग और नो-एंट्री जोन तय किए हैं। सहस्त्रधारा, राजपुर रोड, रायपुर रोड और चकराता रोड से आने वाले वाहनों के लिए घंटाघर के आसपास 14 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जिनमें एमडीडीए कॉम्प्लेक्स, रैंजर्स ग्राउंड, कनक चौक मल्टीस्टोरी पार्किंग, गांधी इंटर कॉलेज और नगर निगम कार्यालय परिसर प्रमुख हैं।
पलटन बाजार, मच्छी बाजार और धामावाला जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों को जीरो जोन घोषित किया गया है, जहां केवल पैदल यात्री ही जा सकेंगे। वहीं, लोडिंग वाहनों को सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक बाजार में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
विक्रम और सिटी बसों के लिए भी रूट तय किए गए हैं। राजपुर रोड की ओर जाने वाली बसें अब ऑरियन्ट चौक से और सहस्त्रधारा जाने वाली बसें रैंजर्स ग्राउंड से यात्रियों को ले जाएंगी।
निगरानी के लिए हाईटेक कंट्रोल रूम
दून पुलिस ने यातायात व्यवस्था पर निगरानी के लिए 29 एएनपीआर कैमरे, 105 आरएलवीडी और 9 एसवीडीएस कैमरे सक्रिय किए हैं। ट्रैफिक कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी की जा रही है। साथ ही, 10 ट्रैफिक मोबाइल टीम और 10 क्रेनें गलत पार्किंग पर कार्यवाही के लिए तैनात की गई हैं।
पुलिस बल की तैनाती
शहर में ट्रैफिक ड्यूटी के लिए 5 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 25 निरीक्षक, 15 एडीटीएसआई, 35 एसआई, 25 हेड कांस्टेबल, 60 यातायात कांस्टेबल, 150 सिविल पुलिस कर्मी और 70 होमगार्ड/पीआरडी जवानों को लगाया गया है।
आम जनता के लिए सलाह
दून पुलिस ने अपील की है कि लोग बाजारों में आने से पहले ट्रैफिक प्लान की जानकारी रेड एफएम, सोशल मीडिया या समाचार पत्रों से लेते रहें। साथ ही, यथासंभव ऑनलाइन शॉपिंग को प्राथमिकता दें, सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और बेसमेंट पार्किंग खुली रखने के निर्देशों का पालन करें।
नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने पर 1200 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। पुलिस ने लोगों से संयम और धैर्य रखने तथा अनावश्यक हॉर्न बजाने से बचने की अपील की है।
भ्रमण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार, एसपी सिटी, एसपी ट्रैफिक और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें