उत्तराखंड

Breaking news : भानियावाला-ऋषिकेश मार्ग को मिला NH का दर्जा, फोर लेन को मिली 1,036.23 करोड़ रुपए की स्वीकृति

Join our WhatsApp Group
  • भानियावाला–ऋषिकेश मार्ग को मिला एनएच का दर्जा, फोर लेन को मिली 1,036.23 करोड़ की स्वीकृति
  • भानियावाला–ऋषिकेश हाइवे फोर लेन प्रोजेक्ट के बजट को केंद्र से मिली स्वीकृति।
  • क्षेत्रवासियों ने किया सांसद हरिद्वार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का धन्यवाद।

देहरादून/इंफो उत्तराखंड 

पूर्व शिक्षा मंत्री व वर्तमान हरिद्वार सांसद डॉ निशंक ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने उनके लोकसभा क्षेत्र मे बहुप्रतीक्षित भानियावाला–ऋषिकेश रोड़ को नेशनल हाईवे का दर्जा देते हुए इसके निर्माण के लिए 1,036.23 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग: बुजुर्ग ने खुद पर पेट्रोल छिड़कर लगाई आग, मचा हड़कंप

पिछले काफी समय से इस मार्ग को फोर लेन बनाने की मांग उठ रही हैं। जिसको देखते हुए सरकार ने विकास कार्य को आगे बढ़ाया है और इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर बजट जारी कर दिया है।

क्षेत्रवासियों ने सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का धन्यवाद किया है कि उनके इस अथक प्रयास के कारण आज यह संभव हो पाया है। भानियावाला से ऋषिकेश तक सड़क मार्ग संकरा होने के कारण अधिकतर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : चोरी की 9 मोटर साइकिलों के साथ शातिर वाहन चोर आया पुलिस की गिरफ्त में

सांसद प्रतिनिधि रविंद्र बेलवाल ने कहा कि जौलीग्रांट हवाई अड्डे तक आने के लिए यात्रियों को कई बार जाम में फंसने के कारण असुविधा होती थी और रानीपोखरी से ऋषिकेश के बीच जंगल मार्ग होने के कारण हाथियों के सड़क में आने से कई बार दुर्घटनाएं भी होती रहती थी।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : बागेश्वर जिले में दो बच्चों में मिले इन्फ्लूएंजा फ्लू जैसे लक्षण, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

लेकिन अब इस राजमार्ग के बन जाने के बाद हाथी कॉरिडोर होने के कारण सड़क मार्ग को व्यवस्थित तरीके से बनाया जाएगा। धन्यवाद ज्ञापित करने वालों में राजेन्द्र तड़ियाल, नरेंद्र सिंह नेगी, कोमल देवी, अंसुमं रतूड़ी, नितिन कोठारी, अनिल चौहान, प्रेम सिंह, राजेंद्र उनियाल, नरेश मनवाल, सोनू गोयल राजेश भट्ट आदि मौजूद थे।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top