Dehradun// infouttarakhand
उत्तराखंड में नशा तस्करों के विरुद्ध दून पुलिस की धरपकड़ लगातार जारी है, वहीं पुलिस द्वारा ड्रग्स फ्री देव भूमि की परिकल्पना को साकार करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर अपने-अपने थानाक्षेत्र में नशा तस्करों के विरुद्द प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
दून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं, कि सभी नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई करते रहे, साथ ही उन्हें गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करें।
एसएसपी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कुन्दन राम थाना रायपुर द्वारा दिनाँक 08/01/23 को टीम गठित कर क्षेत्र में रवाना की गयी है।
वहीं गठित पुलिस टीम द्वारा सूचनातंत्र मजबूत करते हुये शिवगंगा रोड मयूर विहार के पास से दो अभियुक्तगण 1 काशी यान पुत्र सलीम निवासी (62) पथरीबाग थाना पटेल नगर उम्र (24) वर्ष 2 मोहम्मद फैजान पुत्र नईम अहमद निवासी सिंगल मंडी थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र (22) वर्ष को स्कूटी मे छुपा कर लायी जा रही 11.80 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
अन्तराष्ट्रिय मार्किट में उक्त स्मैक की कीमत 1,20,000/- रुपये आंकी गयी है। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/21 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिन्हें समय से माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- काशी यान पुत्र सलीम निवासी (62) पथरीबाग थाना पटेल नगर उम्र (24) वर्ष, व्यवसाय मजदूरी करता है।
2 मोहम्मद फैजान पुत्र नईम अहमद निवासी सिंगल मंडी थाना कोतवाली नगर देहरादून, उम्र (22) वर्ष
व्यवसाय – सैलून की दुकान पथरीबाग चौक
बरामदगी
1. 11.80 ग्राम स्मैक कीमत लगभग 45000 रुपये
2. Uk 07BJ. 4985 स्कूटी
मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण अधिकारी
1. सर्वेश पंवार, पुलिस अधीक्षक अपराध, देहरादून।
2. सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर जनपद देहरादून।
3. अनिल जोशी क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून।
पुलिस टीम
प्रभारी पुलिस टीम – SI कुन्दन राम, थानाध्यक्ष रायपुर
1- SSI आशीष रावत
2-Si सतवीर सिंह
3-कांस्टेबल 653 दीप प्रकाश
4-कांस्टेबल 1745 संतोष
5-कांस्टेबल 233 किशनपाल
6- कॉन्स्टेबल 1012 रोबिन
7- कॉन्स्टेबल 1041 संदीप कंडारी
8- कॉन्स्टेबल 157 आशीष
9- कॉन्स्टेबल किरण एसओजी

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें