गोदावरी थापली को कांग्रेस ने सौंपी देहरादून और मसूरी चुनाव प्रचार की कमान
मसूरी। उत्तराखंड में नगर निकाय चुनावों की हलचल के बीच कांग्रेस पार्टी ने मसूरी की वरिष्ठ नेता गोदावरी थापली को देहरादून और मसूरी नगर पालिका और मसूरी विधानसभा क्षेत्र की मुख्य प्रभारी नियुक्त किया है।
पार्टीन ने उनके संगठनात्मक अनुभव और कांग्रेस के प्रति उनकी निष्ठा को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने निर्देश दिए हैं कि गोदावरी थापली देहरादून नगर निगम क्षेत्र में कांग्रेस के अधिकृत मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल और सभी पार्षद प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार-प्रसार को मजबूती प्रदान करेंगी।
पार्टी ने उनसे अपेक्षा की है कि वे प्रचार अभियान में सक्रिय भागीदारी करेंगी और प्रचार की प्रगति की नियमित जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी को देंगी। गोदावरी थापली की यह नियुक्ति कांग्रेस के चुनाव अभियान को और धार देने के उद्देश्य से की गई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें