रायवाला में पुलिस मुठभेड़: गैंगस्टर शहनवाज घायल, देसी तमंचा और बाइक बरामद
देहरादून। रायवाला-लालतप्पड़ क्षेत्र में मंगलवार रात चेकिंग के दौरान एक बड़ी घटना सामने आई। पुलिस की चेकिंग में एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार ने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाश शहनवाज उर्फ सोनी घायल हो गया।
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर पूरे डोईवाला क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने रायवाला बैरियर पर एक मोटरसाइकिल सवार को रोका, लेकिन उसने रुकने के बजाय फायरिंग कर दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पीछा किया और बदमाश को पकड़ लिया।
घायल बदमाश को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय, डोईवाला ले जाया गया। एसएसपी, एसपी देहात और एसपी सिटी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का विस्तृत जायजा लिया।
पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश शहनवाज उर्फ सोनी, पुत्र मुनव्वर, सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र का निवासी है। वह गोकशी, गोतस्करी और गैंगस्टर एक्ट जैसे कई संगीन मामलों में वांछित था। देहरादून के थाना क्लेमेंट टाउन, रायपुर और पटेलनगर में भी उस पर पशु क्रूरता और गोकशी के मामले दर्ज हैं।
मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बदमाश के पास से 315 बोर का देसी तमंचा, एक जिंदा और दो खोखा कारतूस, और एक हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की।
एसएसपी देहरादून ने इसे पुलिस की एक बड़ी सफलता करार देते हुए क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करने के निर्देश दिए हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें