भारी बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट : चार दिन अलर्ट मोड पर रहेगा उत्तराखंड, DMMC ने जिलाधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने 18 से 20 अप्रैल तक भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। डीएमएमसी (उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) ने इसको देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने और जरूरी सावधानियाँ बरतने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
- 18 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून और पौड़ी में गर्जना, आकाशीय बिजली और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।
- 19 अप्रैल को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, चम्पावत, उत्तरकाशी, टिहरी, बागेश्वर, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ में तेज हवाएं, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली चमक सकती है।
- 20 अप्रैल को लगभग सभी पर्वतीय और मैदानी जिलों में तेज गर्जना, बिजली और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का अनुमान है।
- संवेदनशील स्थानों पर तत्काल राहत टीमें तैनात रहें।
- किसी भी आपदा की सूचना तुरंत राज्य नियंत्रण कक्ष (SEOC) को दें।
- सभी राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्र में मौजूद रहें।
- स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष सतर्कता बरती जाए।
- पर्यटकों को उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जाने की अनुमति न दी जाए।
- PWD, NH, BRO आदि विभाग किसी भी बंद मोटर मार्ग को तत्काल खोलने की व्यवस्था करें।
- सभी चौकियां/थाने हाई अलर्ट पर रहें, वायरलेस व अन्य उपकरण तैयार रखें।
- भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में पहले से उपकरण और टीमें तैनात की जाएं।
- आवश्यक सामग्री जैसे बरसाती, टार्च, हेलमेट और दवाइयां वाहनों में रखी जाएं।
- जरूरत पड़ने पर फंसे हुए लोगों के लिए भोजन और मेडिकल सहायता मुहैया कराई जाए।
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि इस दौरान मौसम को हल्के में न लें और अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। किसी भी इमरजेंसी में टोल फ्री नंबर 1070, 0135-2710335 पर तुरंत संपर्क करें।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें