उत्तराखंड

Big breaking:- बाजपुर में 6 लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार! STF का बड़ा खुलासा

नशा तस्करी पर एसटीएफ का कड़ा प्रहार, बाजपुर से 6 लाख रुपये की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

देहरादून। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। बाजपुर थाना क्षेत्र में एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स कुमाऊं यूनिट ने 1 किलो 260 ग्राम चरस के साथ एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया। जब्त की गई चरस की कीमत करीब छह लाख रुपये आंकी गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) नवनीत भुल्लर के निर्देशन में एंटी नार्कोटिक्स यूनिट ने यह कार्रवाई स्थानीय पुलिस के सहयोग से की। टीम ने बाजपुर के दोराहा रोड पर चरस तस्कर जयनाथ (25) पुत्र मिलाकसेन, निवासी ग्राम सरकड़ी, पोस्ट ऑफिस सैद नगर, जिला रामपुर (यूपी) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह यह चरस बाजपुर के मोहाली गांव से लाया था और प्रयागराज कुंभ मेले में बेचने के लिए ले जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  बुजुर्गों की सेवा के लिए नर्सिंग ऑफिसरों को मिला विशेष प्रशिक्षण।

अभियुक्त ने खुलासा किया कि बाजपुर में चरस सस्ते दामों में उपलब्ध होती है, जिसे वह यूपी के विभिन्न इलाकों में ऊंचे दामों पर बेचता है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पूछताछ में अन्य तस्करों के नाम भी सामने आए हैं, जिन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- उत्तराखंड STF ने किया साइबर धोखाधड़ी के राष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार, 4 को नोटिस..

2024 में बड़ी बरामदगी

एसटीएफ के अनुसार, पिछले साल 2024 में एंटी नार्कोटिक्स यूनिट ने कुल 62 तस्करों को गिरफ्तार किया था। इस दौरान 7.225 किलोग्राम स्मैक, 24 किलो 458 ग्राम चरस, 5.322 किलोग्राम अफीम, 300 किलो डोडा पोस्त, 77 किलो 350 ग्राम गांजा, 1600 नशीले इंजेक्शन और 7 ग्राम एमडी जैसे मादक पदार्थ बरामद किए गए। इनकी कुल कीमत करीब 23.25 करोड़ रुपये थी।

एसएसपी एसटीएफ ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें। नशा तस्करी की जानकारी तुरंत पुलिस या एसटीएफ को दें। संपर्क के लिए नंबर 0135-2656202 और 9412029536 जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- मंडुआ किसानों को बड़ी राहत, सरकार ने 4200 प्रति कुंतल पर खरीदी 3100 मीट्रिक टन फसल।

कार्रवाई में निरीक्षक पावन स्वरुप के नेतृत्व में एसआई विपिन चंद्र जोशी, एसआई विनोद चंद्र जोशी, एएसआई जगवीर शरण, एचसी मनमोहन सिंह, आरक्षी वीरेंद्र चौहान, इसरार अहमद और मोहित जोशी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। थाना बाजपुर पुलिस टीम से एसआई रमेश चंद्र बेलबाल, आरक्षी नरेंद्र सिंह और गिरीजा शंकर भी शामिल रहे।

उत्तराखंड पुलिस ड्रग्स मुक्त अभियान को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top