देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी स्कूलों में मासिक परीक्षा को इस बार निरस्त करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग की तरफ से बकायदा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश में उत्तराखंड के सरकारी विद्यालयों में इस बार छात्रों को मासिक परीक्षाएं नहीं देनी होंगी। हालांकि छात्र भी मासिक परीक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे थे। वहीं अब छात्रों की चिंता को शिक्षा विभाग ने समझते हुए मासिक परीक्षाओं को निरस्त करने के आदेश दे दिया है।
दरअसल, शिक्षा विभाग ने इस बार कार्य दिवस कम होने के कारण विद्यालयों में परीक्षाओं को निरस्त करने के लिए कहा है।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें