उत्तराखंड

बड़ी खबर : यहां वाशिंग मशीन बनाने वाली फैक्ट्री (factory) में हुआ बड़ा धमाका (blast)। 6 लोग घायल

हरिद्वार/ इंफो उत्तराखंड 

हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बीते दिन मंगलौर में एक फैक्ट्री में बड़ा धमाका हो गया। जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद फैक्ट्री के बाहर अफरा-तफरी मच गई।

मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के मुंडियाकी गांव में वाशिंग मशीन बनाने वाली फैक्ट्री में बुधवार को एक बार फिर से धमाका हुआ।

जिसमें 6 मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं, वहीं घायलों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि तीन का उपचार एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हावड़ा एक्सप्रेस में महिला ने दिया बच्ची को जन्म, मां-बेटी दोनों सुरक्षित

घटनाक्रम के अनुसार फैक्ट्री में आग बुझाने की ट्रेनिंग चल रही है इसके चलते ही आग बुझाने वाला सिलेंडर ही फट गया। धमाका होने पर फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद उसका मुख्य द्वार बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मशरूम से मौत के मामले में नया मोड़, अपर निदेशक ने दिए जांच कमेटी बनाने के आदेश

सूचना पर मीडियाकर्मी जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया गया। और बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घायलों को उपचार हेतु चिकित्सालय भिजवाया।

घायलों में हर्ष (22) पुत्र प्रणवीर निवासी ग्राम मोहम्मदपुर जट्ट, मुकुल (24) पुत्र बबलेश निवासी ग्राम नगला सलारू तथा सोनू (23) पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम मुंडलाना को गंभीर चोट आई हैं। उन्हें नगर के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उपद्रवी छात्रों पर दून पुलिस का शिकंजा, सात गिरफ्तार

वहीं, चौथे घायल सुशांत निवासी कल्लनपुर थाना नानौता जनपद सहारनपुर को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया है। दो घायलों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।

एसएसआई रफत अली पुलिस फोर्स के साथ अस्पताल पहुंचे तथा उन्होंने घायलों का हालचाल जाना, तथा उनसे घटना के संबंध में जानकारी ली।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top