- न्यायालय के आदेश के बाद भी पेश न होने वालों पर पुलिस की कार्यवाही
- वारंण्टियों की धर पकड मे कनखल पुलिस के ताबडतोड दविशें 03 वारण्टी गिरफ्तार
रिपोर्ट कनखल/ जोनी चौधरी
कनखल पुलिस द्वारा न्यायालय से प्राप्त गैर जमानतीय वारण्ट की तामील करते हुए कनखल पुलिस द्वारा ताबडतोड दबिशे देकर 03 वारण्टियों अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारण्टी में से शिवम चंचल पुत्र नन्द किशोर नि0 शेखुपुरा थाना कनखल जनपद हरिद्वार, अमित कटारिया पुत्र हुकम चन्द नि0 रविदास बस्ती थाना कनखल हरिद्वार, अजय उर्फ सेन्टी पुत्र रविन्द्र नि0 पीठ पुलिया जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार आदि शामिल थे।
पुलिस टीम में उ0 नि0 देवेन्द्र सिहं तोमर, उ0 नि0 धनराम शर्मा, हे0का0 298 जसबीर सिहं, का0 801 जितेन्द्र नौटियाल, का0 1005 सुनील चौहान मौजूद थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें