उत्तराखंड

बड़ी खबर :- साइबर ठगी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़, STF उत्तराखंड ने दो आरोपियों को जयपुर से किया गिरफ्तार

साइबर ठगी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़, एसटीएफ उत्तराखंड ने दो आरोपियों को जयपुर से किया गिरफ्तार

देहरादून। साइबर थाना कुमाऊं परिक्षेत्र पुलिस ने ऑनलाइन ट्रेडिंग और आईपीओ में निवेश का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। उत्तराखंड एसटीएफ ने गिरोह के सरगना दो आरोपियों को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर लोगों को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ते थे। वहां ऑनलाइन ट्रेडिंग में बड़ा मुनाफा कमाने का लालच दिया जाता था। पीड़ितों से विभिन्न बैंक खातों में पैसे जमा कराए जाते थे। इस तरह नैनीताल निवासी एक व्यक्ति से करीब 90 लाख रुपये की ठगी की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उपलब्धि: डॉ. अर्चना सतीश को शिक्षा के क्षेत्र में मिला बड़ा सम्मान। नई दिल्ली में हुई डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित!

फर्जी ऐप से दिखाते थे मुनाफा

आरोपी पीड़ितों को M-Stock Mirae Asset नामक विदेशी कंपनी का प्रतिनिधि बताकर भरोसा दिलाते थे। ठगी गई रकम को फर्जी ऐप के डैशबोर्ड पर दिखाया जाता था, जिससे पीड़ित को निवेश में लाभ होने का विश्वास बना रहे।

यह भी पढ़ें 👉  श्री झंडा जी मेला 2025: नगर परिक्रमा के चलते ट्रैफिक प्लान बदला, यह रहेगी नई व्यवस्था!

जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी संतोष कुमार मीणा और नीरज कुमार मीणा के यूको बैंक खाते में पिछले पांच महीनों में 75 लाख रुपये का लेन-देन हुआ है।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन, नौ सिम कार्ड, चार चेकबुक, दो डेबिट कार्ड, एक पासबुक, दो आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद किया गया है।

जांच में पता चला कि इन आरोपियों के बैंक खातों के खिलाफ महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा और पश्चिम बंगाल समेत छह राज्यों में साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- VIP रिहाई या कानून की अनदेखी? पूर्व विधायक को मिली 'खास' सुविधा, हूटर बजाते काफिले ने मचाई सनसनी

एसएसपी एसटीएफ की अपील

एसटीएफ उत्तराखंड के एसएसपी नवनीत सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर अनजान लिंक और इन्वेस्टमेंट स्कीम से सतर्क रहें। किसी भी ऑनलाइन जॉब, कस्टमर केयर नंबर या निवेश से पहले उसकी पूरी जांच करें। अगर कोई साइबर ठगी का शिकार होता है तो तत्काल 1930 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top