उत्तराखंड

बड़ी खबर : डॉलर के नाम पर साइबर ठगी का खुलासा! एसटीएफ ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

विदेश में पढ़ाई कर रहे छात्रों के परिजनों को STF की चेतावनी: साइबर ठगी का बड़ा नेटवर्क बेनकाब, देहरादून से दो आरोपी गिरफ्तार

देहरादून।‌ उत्तराखंड एसटीएफ ने साइबर ठगी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को देहरादून के क्लेमेंटाउन क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। ये गिरोह विदेशी मुद्रा के लेनदेन के नाम पर ऑनलाइन ठगी कर रहा था। गिरोह ने अमेरिका में पढ़ाई कर रहे एक छात्र से 70 हजार रुपये की ठगी की थी। इस मामले में STF ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया और उनके पास से लाखों रुपये नकद, लैपटॉप, मोबाइल फोन, सिम कार्ड, बैंक खाते और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जितेन्द्र आत्महत्या प्रकरण पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जताया गहरा दुःख

एसटीएफ ने बताया कि यह गिरोह कैफे की आड़ में ठगी का कारोबार कर रहा था। जांच में सामने आया कि गिरोह ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र और अन्य बैंकों में कई फर्जी खाते खोले थे, जिनमें एक महीने में 35 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ। गिरफ्तार आरोपियों ने मजदूरों और सामान्य नागरिकों के नाम पर खाते खोलकर उनका इस्तेमाल ठगी के लिए किया।

अमेरिका में छात्र से हुई ठगी :- 

एसटीएफ प्रमुख नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि तमिलनाडु के एक छात्र ने साइबर पोर्टल (डायल 1930) पर शिकायत की थी कि उसे व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए डॉलर के बदले रुपये बदलने का झांसा दिया गया। गिरोह ने शुरुआत में एक डॉलर ट्रांसफर कर विश्वास जीता और फिर 70 हजार रुपये ठग लिए।

यह भी पढ़ें 👉  शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और 5 लाख की ठगी का आरोप, पीड़िता को नहीं मिल रहा न्याय, दर-दर भटकने को मजबूर!

गिरफ्तार आरोपियों से 1.5 लाख रुपये नकद, एचपी का लैपटॉप, 7 मोबाइल फोन, 14 सिम कार्ड, 3 फर्जी सिम रैपर, 37 बैंक डेबिट/क्रेडिट कार्ड, पासबुक, चेकबुक और फर्जी फर्म की मोहरें बरामद हुईं।

आरोपी में दीपांशु सिंह गुरु (23), निवासी डीएल रोड, रिस्पना, देहरादून, जबकि सौरभ कुमार (27), निवासी धरतवाला, प्रेमनगर, देहरादून। के रूप में पहचान हुई।‌

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मजदूरों और अन्य लोगों को लालच देकर बैंक खाते खुलवाए। इन खातों के जरिए देशभर से ठगी का पैसा मुम्बई और गुजरात भेजा जाता था। एसटीएफ अन्य राज्यों के साथ जानकारी साझा कर रही है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  Chamoli Cloudburst : थराली में बादल फटने से भारी तबाही, तहसील परिसर और बाजार मलबे में दबे, एक की मौत।

जांच टीम :- 

निरीक्षक नंदकिशोर भट्ट के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम में उपनिरीक्षक विपिन बहुगुणा, अपर उपनिरीक्षक देवेंद्र भारती और अन्य अधिकारी शामिल थे।

एसटीएफ ने आम जनता से सतर्क रहने की अपील की है, खासकर उन लोगों से जिनके परिजन विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं। ऑनलाइन डॉलर-रुपये के लेनदेन के नाम पर किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top