विदेश में पढ़ाई कर रहे छात्रों के परिजनों को STF की चेतावनी: साइबर ठगी का बड़ा नेटवर्क बेनकाब, देहरादून से दो आरोपी गिरफ्तार
देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने साइबर ठगी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को देहरादून के क्लेमेंटाउन क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। ये गिरोह विदेशी मुद्रा के लेनदेन के नाम पर ऑनलाइन ठगी कर रहा था। गिरोह ने अमेरिका में पढ़ाई कर रहे एक छात्र से 70 हजार रुपये की ठगी की थी। इस मामले में STF ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया और उनके पास से लाखों रुपये नकद, लैपटॉप, मोबाइल फोन, सिम कार्ड, बैंक खाते और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं।
एसटीएफ ने बताया कि यह गिरोह कैफे की आड़ में ठगी का कारोबार कर रहा था। जांच में सामने आया कि गिरोह ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र और अन्य बैंकों में कई फर्जी खाते खोले थे, जिनमें एक महीने में 35 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ। गिरफ्तार आरोपियों ने मजदूरों और सामान्य नागरिकों के नाम पर खाते खोलकर उनका इस्तेमाल ठगी के लिए किया।
अमेरिका में छात्र से हुई ठगी :-
एसटीएफ प्रमुख नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि तमिलनाडु के एक छात्र ने साइबर पोर्टल (डायल 1930) पर शिकायत की थी कि उसे व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए डॉलर के बदले रुपये बदलने का झांसा दिया गया। गिरोह ने शुरुआत में एक डॉलर ट्रांसफर कर विश्वास जीता और फिर 70 हजार रुपये ठग लिए।
गिरफ्तार आरोपियों से 1.5 लाख रुपये नकद, एचपी का लैपटॉप, 7 मोबाइल फोन, 14 सिम कार्ड, 3 फर्जी सिम रैपर, 37 बैंक डेबिट/क्रेडिट कार्ड, पासबुक, चेकबुक और फर्जी फर्म की मोहरें बरामद हुईं।
आरोपी में दीपांशु सिंह गुरु (23), निवासी डीएल रोड, रिस्पना, देहरादून, जबकि सौरभ कुमार (27), निवासी धरतवाला, प्रेमनगर, देहरादून। के रूप में पहचान हुई।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मजदूरों और अन्य लोगों को लालच देकर बैंक खाते खुलवाए। इन खातों के जरिए देशभर से ठगी का पैसा मुम्बई और गुजरात भेजा जाता था। एसटीएफ अन्य राज्यों के साथ जानकारी साझा कर रही है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके।
जांच टीम :-
निरीक्षक नंदकिशोर भट्ट के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम में उपनिरीक्षक विपिन बहुगुणा, अपर उपनिरीक्षक देवेंद्र भारती और अन्य अधिकारी शामिल थे।
एसटीएफ ने आम जनता से सतर्क रहने की अपील की है, खासकर उन लोगों से जिनके परिजन विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं। ऑनलाइन डॉलर-रुपये के लेनदेन के नाम पर किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें