उत्तराखंड

बड़ी खबर :- भिक्षावृत्ति और बालश्रम के खिलाफ डीएम का सख्त अभियान, 5 बच्चे रेस्क्यू

  • जनपद देहरादून को बालश्रम एवं भिक्षावृत्तिमुक्त बनाने को डीएम प्रतिबद्ध
  • भिक्षावृत्ति एवं बालश्रम पर डीएम सख्त, आज 5 बच्चे किए रेस्क्यू, निरंतर जारी है अभियान
  • भिक्षावृत्ति में लिप्त 2 बालिकाओं तथा बालश्रम करते 03 बच्चों को रेस्क्यू कर सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
  • डीएम के निर्देश पर भिक्षावृत्ति एवं बालश्रम जैसी शिकायतों पर गंभीरता होकर कार्य करें अधिकारी
यह भी पढ़ें 👉  केशव मित्तल ने लहराया सफलता का परचम, जेई मेन्स में देहरादून टॉपर

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बसंल के निर्देशन में भिक्षावृत्ति पर निरंतर प्रहार किया जा रहा है। आज भिक्षावृत्ति में लिप्त दो बालिकाओं को काली मंदिर सेलाकुई से भिक्षावृत्ति रेस्क्यू टीम देहरादून द्वारा रेस्क्यू किया गया बच्चों कि जीडी व मेडिकल करवा कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया बालिकाओं को राजकीय शिशु सदन में रखवाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हादसा : नरेंद्र नगर के पास स्कूटी गहरी खाई में गिरी, चालक महिला की मौत, तीन घायल

भाउवाला में खनन पट्टों पर छोटे-छोटे बच्चों से बाल मजदूरी कराने की जिलाधिकारी सविन बसंल को मिली शिकायत पर डीएम ने मौके पर टीम भेजी। जहां टीम द्वारा 3 बच्चों को रेस्क्यू करते हुए उनका जीडी व मेडिकल करवाकर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़ें 👉  एक चप्पल ने खोला कत्ल का राज, ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी किनारे हुई हत्या का पर्दाफाश! नेपाली युवक गिरफ्तार!

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बच्चों की जगह भिक्षावृत्ति एवं बालश्रम में नही है बल्कि शिक्षा में है इसके लिए अधिकारी गंभीर होकर कार्य करें। ऐसे बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ना लक्ष्य है, इसके लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य करने की आवश्यकता है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top