देहरादून। राजपुर थाना क्षेत्र में हुई नकबजनी की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और नशे की लत पूरी करने के लिए उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उदय जायसवाल (20) और विक्की भुइयां (25), दोनों निवासी बारी घाट कैनाल रोड, थाना राजपुर, देहरादून के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी शादी समारोह में कैटरिंग के काम के लिए इलाके में आए थे। समारोह खत्म होने के बाद जब वे लौट रहे थे, तो उन्होंने बंद घर देखकर चोरी की साजिश रची और लाखों रुपये के सेनेटरी सामान पर हाथ साफ कर दिया।
बंद घर को बनाया निशाना
7 मार्च को विनय (निवासी अंशल ग्रीन वैली, जाखन) ने राजपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बंद मकान का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपये के सेनेटरी सामान चोरी कर ले गए। इस पर पुलिस ने धारा 305/324(4) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर पुलिस टीम बनाई गई, जिसने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सर्विलांस और मुखबिर तंत्र के जरिए पुलिस को पता चला कि आरोपी चोरी का सामान बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। 8 मार्च को पुलिस ने NIVH, राजपुर रोड के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
चोरी का सामान बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से बाथरूम मिक्सचर 2, लोंग बॉडी (बड़ा नल) – 05, शॉर्ट बॉडी (छोटा नल) – 04, एंगल कॉक – 07, कनेक्शन पाइप – 02 आदि सामान बरामद किया। बरामद सामान की कुल कीमत करीब 1.20 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस टीम की कार्रवाई
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. अर्जुन सिंह, चौकी प्रभारी जाखन, कांस्टेबल सुरेंद्र, कांस्टेबल ललित रावत, कांस्टेबल नंदन आदि अधिकारी शामिल रहे।
पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी पहले भी चोरी के मामलों में शामिल रह चुके हैं और हाल ही में जेल से रिहा हुए थे। नशे की लत के कारण वे दोबारा आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गए। पुलिस अब उनके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि वे किसी अन्य चोरी में तो शामिल नहीं हैं।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें