निर्माणाधीन भवन में चोरी का खुलासा, शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में
देहरादून। राजधानी में बढ़ते आपराधिक मामलों पर दून पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। हाल ही में थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए निर्माणाधीन मकान से बिजली के तार चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी किए गए सामान के साथ-साथ घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।
क्या है पूरा मामला :-
10 नवंबर 2024 को आनंद पवार, निवासी जोगीवाला, ने नेहरू कॉलोनी थाना में शिकायत दर्ज कराई कि शिवालिक एवेन्यू, बद्रीपुर रोड स्थित उनके निर्माणाधीन मकान से किसी अज्ञात व्यक्ति ने बिजली के तार काटकर चोरी कर लिए हैं। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल मु0अ0सं0- 359/24, धारा- 305(1) भा0दं0सं0 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए इलाके में लगातार गश्त बढ़ाई। आखिरकार 20 मार्च 2025 को पुलिस को बड़ी सफलता मिली जब मुखबिर की सटीक सूचना पर लावण्या फॉर्म, हरिद्वार रोड के पास से आरोपी को धर दबोचा गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान रवि कुमार (38) पुत्र अमर सिंह, निवासी ग्राम कंजौली, थाना रामपुर मनिहारान, जिला सहारनपुर के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में रवि कुमार ने कबूल किया कि वह नशे का आदी है और अपनी नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी करता था। उसने स्वीकार किया कि उसी लत के चलते उसने निर्माणाधीन मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं, पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है, जिसके विस्तृत आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।
आरोपी द्वारा चोरी किया गया बिजली के तार का गुच्छा, घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल (UP-11-CL-7893) को पुलिस ने बरामद किया गया।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुनील नेगी, चौकी प्रभारी, जोगीवाला, हेड कांस्टेबल सोवन सिंह, कांस्टेबल विपिन सेमवाल, कांस्टेबल हरीश नेगी, कांस्टेबल रविंद्र कुमार आदि मौजूद थे।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें