उत्तराखंड

बड़ी खबर : निर्माणाधीन भवन में चोरी का खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार

निर्माणाधीन भवन में चोरी का खुलासा, शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में

देहरादून। राजधानी में बढ़ते आपराधिक मामलों पर दून पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। हाल ही में थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए निर्माणाधीन मकान से बिजली के तार चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी किए गए सामान के साथ-साथ घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।

क्या है पूरा मामला :-

10 नवंबर 2024 को आनंद पवार, निवासी जोगीवाला, ने नेहरू कॉलोनी थाना में शिकायत दर्ज कराई कि शिवालिक एवेन्यू, बद्रीपुर रोड स्थित उनके निर्माणाधीन मकान से किसी अज्ञात व्यक्ति ने बिजली के तार काटकर चोरी कर लिए हैं। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल मु0अ0सं0- 359/24, धारा- 305(1) भा0दं0सं0 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  Chardham Yatra 2025 : चारधाम यात्रा पर सीएम सख्त, फेक न्यूज फैलाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश

पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए इलाके में लगातार गश्त बढ़ाई। आखिरकार 20 मार्च 2025 को पुलिस को बड़ी सफलता मिली जब मुखबिर की सटीक सूचना पर लावण्या फॉर्म, हरिद्वार रोड के पास से आरोपी को धर दबोचा गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान रवि कुमार (38) पुत्र अमर सिंह, निवासी ग्राम कंजौली, थाना रामपुर मनिहारान, जिला सहारनपुर के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रियों के लिए हाई-टेक इंतजाम, 24 घंटे मिलेंगी सेवाएं : डीएम

पुलिस पूछताछ में रवि कुमार ने कबूल किया कि वह नशे का आदी है और अपनी नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी करता था। उसने स्वीकार किया कि उसी लत के चलते उसने निर्माणाधीन मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं, पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है, जिसके विस्तृत आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  दम घोंटती चुप्पी: कब हटेगा ऋषिकेश का मौत का डंपिंग ज़ोन?

आरोपी द्वारा चोरी किया गया बिजली के तार का गुच्छा, घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल (UP-11-CL-7893) को पुलिस ने बरामद किया गया।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुनील नेगी, चौकी प्रभारी, जोगीवाला, हेड कांस्टेबल सोवन सिंह, कांस्टेबल विपिन सेमवाल, कांस्टेबल हरीश नेगी, कांस्टेबल रविंद्र कुमार आदि मौजूद थे।‌

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top